PBL 2018-2019: अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 5-0 से हराया

PBL 2018-2019: Awadhe Warriors beat North Eastern Warriors by 5-0
PBL 2018-2019: अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 5-0 से हराया
PBL 2018-2019: अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 5-0 से हराया
हाईलाइट
  • अवध की इस जीत में अश्विनी पोनप्पा-माथियास क्रिस्टिएनसेन और बेईवान झांग ने अहम भूमिका निभाई
  • सायना को झांग ने 11-15
  • 15-11
  • 15-7 से हराया

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में बुधवार को अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को एकतरफा 5-0 से हराया। अवध की इस जीत में अश्विनी पोनप्पा-माथियास क्रिस्टिएनसेन और बेईवान झांग ने अहम भूमिका निभाई। नार्थईस्टर्न वॉरियर्स की कप्तानी सायना नेहवाल कर रहीं थीं, जो मुकाबले में अपना मैच भी नहीं जीत सकीं। नॉर्थ ईस्टर्न की तरफ से सायना ने ट्रम्प मैच खेला था। जहां झांग ने उन्हें हराया, ट्रंप मैच हारकर नॉर्थ ईस्टर्न नकारात्मक अंक में पहुंच गई। इस सीजन में सायना की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। झांग की जीत के साथ ही अवध ने अपना स्कोर 4-(-1) कर लिया था। 

मुकाबले का पहला मैच पुरुष एकल वर्ग का हुआ। जहां अवध वॉरियर्स के ली डोंग केयुन ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के टियान होवेई को सीधे गेमों में 15-10, 15-13 से हराकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मुकाबले का दूसरा मैच मिश्रित युगल वर्ग का था। जिसमें अवध वॉरियर्स के अश्विनी पोनप्पा और माथियास क्रिस्टिएनसेन की जोड़ी ने नॉर्थ ईस्टर्न के लियो मिन चुन और किम हा ना की जोड़ी को 15-7, 15-14 से मात देकर अपनी टीम का स्कोर 3-0 कर दिया। क्योंकि यह अवध का ट्रम्प मैच था, इसलिए उसे दो अंक हासिल हुए। पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। 

मुकाबले का तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था। जहां नॉर्थ ईस्टर्न की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा। अवध की बेइवान झांग ने सायना को 11-15, 15-11, 15-7 से हराकर अपनी टीम का स्कोर 4-(-1) कर दिया। यह नॉर्थ ईस्टर्न का ट्रम्प मैच था, इसलिए उसे हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा। क्योंकि ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को नकारात्मक अंक मिलता है। 

मुकाबले का चौथा मैच पुरुष एकल वर्ग का था। जिसमें नॉर्थ ईस्टर्न के टानोनग्साक साएनसोमबूनसुक ने अवध के सोन वान हो को 15-8, 15-10 मात देकर अपनी टीम का खाता खोला और उसे नकारात्मक अंकों से बाहर निकाल कर स्कोर 4-0 कर दिया। मुकाबले का आखिरी मैच पुरुष युगल वर्ग का हुआ था। जहां अवध के ली यांग और एमआर अर्जुन की जोड़ी ने नॉर्थ ईस्टर्न के ध्रूव कपिला और यो येयोन सेयोंग की जोड़ी को 15-5, 15-12 से हराकर अपनी टीम का स्कोर 5-0 कर जीत दिलाई। 

Created On :   10 Jan 2019 3:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story