PBL 2018-19: बेंगलुरू रैपटर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हराया, श्रीकांत चमके

PBL 2018-2019:  bangalore raptors beat mumbai rockets by 5-0
PBL 2018-19: बेंगलुरू रैपटर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हराया, श्रीकांत चमके
PBL 2018-19: बेंगलुरू रैपटर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हराया, श्रीकांत चमके
हाईलाइट
  • ट्रम्प मैच में वू थी थ्रांग ने मुंबई की श्रीयंसी परदेशी को 15-4
  • 11-15
  • 15-7 से हराया
  • बेंगलुरू के लिए ट्रम्प मैच वू थी थ्रांग ने जीता

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के मैच में मंगलवार को बेंगलुरू रैपटर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हराया। बेंगलुरू की इस जीत में  वू थी थ्रांग और स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई इस मुकाबले में एक ही मैच जीत पाई और उसे ट्रम्प मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। जिससे वह नेगेटिव अंकों में पहुंच गई थी, लेकिन आखिरी मैच जीत उसने नेगेटिव अंक को खत्म कर दिया।

इस मुकाबले का पहला मैच महिला एकल वर्ग का हुआ था। जहां बेंगलुरू की वू थी थ्रांग ने मुंबई की श्रीयंसी परदेशी को 15-4, 11-15, 15-7 से हराकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। क्योंकि यह बेंगलुरू का ट्रम्प मैच था, इसलिए उसे 2 अंक हासिल हुए।

मुकाबले का दूसरा मैच पुरुष युगल का था। जिसमें बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने मुंबई के किम जी जुंग और ली योंग डाए की जोड़ी को 15-11, 15-11 से मात देकर टीम का स्कोर 3-0 कर दिया। मुकाबले का तीसरे मैच पुरुष एकल वर्ग का हुआ। जहां बेंगलुरू के स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मुंबई के आंद्रेस एंटोनसेन को 15-14, 15-13 से मात देकर टीम का स्कोर 4-0 कर दिया। 

मुकाबले का चौथा मैच पुरुष युगल का था। जिसमें बेंगलुरू के बी.साई. प्रणीत ने मुंबई के समीर वर्मा को 12-15, 15-5, 15-13 से हराया। यह मुंबई का ट्रम्प मैच था। इस मैच में जीत से मुंबई को दो अंक मिलते, लेकिन अनुभवी प्रणीत ने युवा समीर को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 12-15, 15-5, 15-13 से मात दे बेंगलुरू के अंकों की संख्या पांच कर दी जबिक ट्रम्प मैच हारने के कारण मुंबई को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा और वह नकारात्मक अंकों में पहुंच गई।

इसके बाद मुकाबले का पांचवा और आखिरी मैच मिश्रित युगल का था। जहां मुंबई के पिया जेबादिया और किम जी जुंग की जोड़ी ने बेंगलुरू के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी को 15-14, 15-13 से हराया। इस जीत से मुंबई ने अपने नकारात्मक अंक को हटा दिया, लेकिन एकतरफा हार से नहीं बच पाई। 

Created On :   9 Jan 2019 3:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story