तीन तलाक पर पंचायत ने ठोका 2 लाख का जुर्माना

penalised two lacks on muslim divorce
तीन तलाक पर पंचायत ने ठोका 2 लाख का जुर्माना
तीन तलाक पर पंचायत ने ठोका 2 लाख का जुर्माना

टीम डिजिटल,संभल. तीन तलाक पर देश भर में चल रही बड़ी बहस के बीच UP में संभल की पंचायत ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. तुर्क बिरादरी की पंचायत ने तीन तलाक बोलने वाले युवक पर दो लाख का जुर्माना ठोकते हुए शादी में तय मेहर की रकम वसूलने के आदेश दिए. इसके साथ ही लड़की पक्ष को दहेज का सारा सामान भी वापस दिलवाया.

तुर्क बिरादरी ने दो महीने पहले स्थानीय स्तर पर पंचायत करके तय किया था कि बिरादरी में कोई भी तीन तलाक नहीं देगा. ऐसे तलाक देने वालों को सजा की चेतावनी भी दी गई थी. रविवार को तुर्क पंचायत शहर के मदरसा खलीलउल उलूम में हुई तो उसमें मूसापुर गांव में युवक द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला रखा गया. पंचायत ने पत्नी को तीन तलाक देने वाले युवक पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया. युवक ने पंचायत की बात मानते हुए मौके पर ही जुर्माने की रकम अदा कर दी. इसके बाद पंचायत ने मेहर की साठ हजार की रकम भी युवती पक्ष को दिलाई साथ ही दहेज का सामान भी वापस करा दिया.

चेरयमैन शाहिद हुसैन ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को छोड़कर ही तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा जा सकता है. पंचायत कोई फैसला दे रही है तो उसका पालन भी करायेगी. जो लोग तीन तलाक व दहेज जैसे मामलों में पंचायत का फैसला नहीं मानेंगे वह सजा के हकदार बनेंगे और उन पर बड़ा जुर्माना लगाया जायेगा.

Created On :   12 Jun 2017 5:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story