पेंशनर्स को मिलेगा 4 फीसदी अतिरिक्त मंहगाई भत्ता

Pensioners get 4 percent additional dearness allowance in MP
पेंशनर्स को मिलेगा 4 फीसदी अतिरिक्त मंहगाई भत्ता
पेंशनर्स को मिलेगा 4 फीसदी अतिरिक्त मंहगाई भत्ता

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल। एमपी सरकार ने मंगलवार को सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिया है। उन्हें 1 जुलाई 2017 से यह बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता पेंशन के साथ मिलेगा।

इससे पहले उन्हें पहले कुल 132 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था, परन्तु अब भत्ते में वृध्दि के कारण उन्हें कुल 136 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा। बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी लागू होंगे, जिन्होंने उपक्रमों/स्वशासी संस्थाओं/मंडलों/निगमों आदि में संविलियन पर एक मुश्त राशि आहरित की है और जो वित्त विभाग के ज्ञाप दिनांक 5 जनवरी 2007 के अंतर्गत पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गये हैं।

Created On :   27 Jun 2017 4:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story