पलायन से खाली हो रहे गांव , 62 हजार जॉब कार्डधारियों को एक दिन भी नहीं मिला काम

People are constantly leaving the village due to unemployment
पलायन से खाली हो रहे गांव , 62 हजार जॉब कार्डधारियों को एक दिन भी नहीं मिला काम
पलायन से खाली हो रहे गांव , 62 हजार जॉब कार्डधारियों को एक दिन भी नहीं मिला काम

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़ । गलियों में पसरा सन्नाटा, घरों में पड़े ताले। रोजगार की तलाश में ग्रामीणों के पलायन का कुछ ऐसा ही नजारा है बल्देवगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हटा का। यह जिले में मनरेगा की जमीनी हकीकत की बानगी है। सूखा पड़ने के कारण खेती-किसानी का काम पहले ही ठप्प है। इसके बावजूद राहत कार्य और मनरेगा गांव में रोजगार देने में सफल नहीं हो पा रही है। जिले में करीब 30 फीसदी जॉब कार्डधारियों को ही रोजगार का अवसर मुहैया कराया जा सका है। 62 हजार 110 जॉब कार्डधारियों को एक दिन भी काम नहीं मिला है। सूखा पड़ने के कारण गांवों में खेती-किसानी का काम लगभग पूरी तरह से बंद है। प्रशासन ने राहत कार्य खोलने के खूब वादे किए, लेकिन वह भी जमीन उतरे नहीं लगते हैं, जिसके कारण गावों में ग्रामीणों को रोजगार का अभाव है। बड़ी संख्या में ग्रामीण महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। रोजगार की तलाश में गांव के गांव खाली हो रहे हैं, वहीं जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं। बल्देवगढ़ जनपद के हटा गांव से भगवत तोमर, भागीरथ कुशवाहा और जमना नामदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रोजगार की तलाश में परिवार सहित गांव से चले गए हैं। इनके मकानों पर पड़े ताले राहत कार्य और मनरेगा को आईना दिखा रहे हैं।

95 हजार में से 33 हजार  को ही मिला काम
मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिलेभर में कुल 1 लाख 1 हजार 18 जॉबकार्ड दर्ज हैं। सभी 6 जनपद पंचायतों टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा, जतारा, पृथ्वीपुर और निवाड़ी में इनमें से 95 हजार 294 जॉबकार्ड ही इश्यू किए गए हैं। हद तो यह है कि इन पर भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिल पा रहा है। जिलेभर के 34 हजार 127 जॉब कार्डधरियों की डिमांड के विरुद्ध 33 हजार 184 लोगों को ही काम मिल सका है। उल्लेखनीय है कि पलायन से गांव खाली होने के कारण भी काम के लिए ग्रामीणों की डिमांड नहीं आ रही है।

ब्लाकवार ग्रामीणों को रोजगार

विकासखंड

जॉबकार्ड

डिमांड

काम

बल्देवगढ़

15030

5809

5756

जतारा

24950

8331

8212

निवाड़ी   

10438

3721

3614

पलेरा   

16505

6626

6571

पृथ्वीपुर 

15949

5422

5358

टीकमगढ़

12446

4218

4173

कुल योग

95294

34127

33184


इनका कहना है
ग्रामीणों के पलायन से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन मनरेगा के साथ ही राहत कार्यों के माध्यम से गांव में ही रोजगार देने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत को लेबर वर्क वाले काम प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
विनोद जैन, SEO जिला पंचायत टीकमगढ़

Created On :   18 May 2018 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story