पूरा शहर प्याज लेने पंहुचा

people had reached to take onion
पूरा शहर प्याज लेने पंहुचा
पूरा शहर प्याज लेने पंहुचा

टीम डिजिटल,शहडोल. शनिवार को शहडोल में प्याज की रैक पहुंचते ही पूरा शहर प्याज लेने पहुंच गया.प्याज खरीदने वालों की भीड़ इतनी बढ़ी कि शाम को यहां पुलिस लगानी पड़ गई.यहां आढ़तियों ने रेलवे की जमीन पर ही सब्जी मंडी बना डाली और 150 रुपए प्रति बोरी (पचास किलो) के हिसाब से धडल्ले से बेचना शुरू कर दिया, जबकि नियम मुताबिक़ ठेकेदार को या आढ़तियों को प्याज अपने ही दुकान से बेचनी चाहिए. रेलवे की जमीन को मंडी के रूप में इस्तेमाल किया गया.

प्याज की रैक लेकर पहुंचे रैक प्रभारी एस.के.गर्ग ने ठेकदारों को मना किया कि यहां रखकर प्याज मत बेचो पर ठेकेदार नहीं माने और यार्ड में बैठकर ही प्याज का धंधा करते रहे.शाम को आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर भ़ीड को तितर बितर कर दिया. लोग शाम को प्याज लेने पहुंचे उनको खाली हाथ लौटना पड़ा.

Created On :   18 Jun 2017 3:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story