शीना बोरा हत्याकांड : पीठ दर्द से परेशान पीटर मुखर्जी को जेल में चाहिए बेड

Peter Mukherjee suffering from back pain, demanded a bed in jail
शीना बोरा हत्याकांड : पीठ दर्द से परेशान पीटर मुखर्जी को जेल में चाहिए बेड
शीना बोरा हत्याकांड : पीठ दर्द से परेशान पीटर मुखर्जी को जेल में चाहिए बेड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना वोरा हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी ने CBI कोर्ट में आवेदन दायर कर जेल में बेड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया है। आवेदन में पीटर ने दावा किया है कि वे कमर दर्ज की तकलीफ से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें लेटने के लिए पलग उपलब्ध कराया जाए। पीटर के आवेदन पर न्यायाधीश अगली सुनवाई के दौरान विचार करेंगे। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान पीटर ने कोर्ट में एक और कम्प्यूटर मॉनीटर लगाने का आग्रह किया था ताकि वे गवाहों के बयान को देख सके। कोर्ट ने पीटर के इस आवेदन पर CBI से जवाब मांगा है। 

इससे पहले मामले को लेकर न्यायाधीश के सामने प्रकरण से जुड़े एक गवाह की गवाही हुई। पेशे से कार डीलर गवाह ने कहा कि श्यामवर राय नाम का ड्राइवर उनके पास किराए पर कार लेने के लिए आता था। बचाव पक्ष के वकील के सवालों का जवाब देते हुए गवाह ने कहा कि राय कहता था कि उसे पीटर मुखर्जी ने कार के लिए भेजा है। लेकिन मैंने कभी पीटर को फोन लगाकर व्यक्तिगत रुप से इस बात की पुष्टि नहीं की कि उन्होंने कार मंगाई है। 

 

Created On :   22 Oct 2018 3:33 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story