दिल्ली में 10 दिन में 2.43 रुपए बढ़ा डीजल का दाम, सरकार ने कम किए थे 2.50 रुपए

Petrol and diesel prices have increased once again on Sunday
दिल्ली में 10 दिन में 2.43 रुपए बढ़ा डीजल का दाम, सरकार ने कम किए थे 2.50 रुपए
दिल्ली में 10 दिन में 2.43 रुपए बढ़ा डीजल का दाम, सरकार ने कम किए थे 2.50 रुपए
हाईलाइट
  • राहत के बाद दसवें दिन भी बढ़ी कीमतें
  • नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
  • पेट्रोल में 06 तो डीजल में 19 पैसे की वृद्धि की गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईंधन की कीमतों पर फिलहाल सरकार के नियंत्रण बाहर हैं। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए घटाए थे, लेकिन तेल के दामों मे रोजाना बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। रविवार को पेट्रोल में 06 तो डीजल में 19  पैसे की वृद्धि की गई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 72 पैसे तो डीजल की कीमत 75 रुपए 38 पैसे हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 88 रुपए 18 पैसे और डीजल 79 रुपए 02 पैसे प्रतिलीटर बिक रहा है।

शनिवार को भी बढ़े थे दाम
शनिवार को पेट्रोल में 18 तो डीजल में 29  पैसे की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 66 पैसे तो डीजल की कीमत 75 रुपए 19 पैसे लीटर बिका। वहीं मुंबई में पेट्रोल 88 रुपए 12 पैसे और डीजल 78 रुपए 82 पैसे प्रतिलीटर बिका था।

कांग्रेस का सरकार पर निशाना
कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के चलते मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जनता की आँखों में धूल झोंकने का मोदी सरकार का नायाब नमूना, पहले डीज़ल में ₹2.5 किये कम, फिर चोर दरवाज़े से 9वें दिन ही, बढ़ाये ₹2.24। मोदी जी, आपकी तेल की कटौती का दिखावा, निकला सिर्फ़ बहकावा, ‘ब्लॉगर बाबू’ वित्त मंत्री जी, इस चमत्कार पर कोई ब्लॉग?""

बैठक में पीएम ने की समीक्षा
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली और पेट्रोललियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की थी, बैठक तेल की बढ़ती कीमतों की समीक्षा को लेकर थी। जानकारी के मुताबिक पीएम के साथ हुई बैठक में तेल का घरेलू उत्पादन बढ़ाने और तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की सब्सिडी और चालू खाता बंद करने के विषय पर चर्चा हुई।

 

 

Created On :   14 Oct 2018 2:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story