पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए आज क्या है दाम ?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए आज क्या है दाम ?
हाईलाइट
  • दिल्ली-मुबंई में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में औसतन 17 पैसे की गिरावट
  • पेट्रोल के दामों में मुंबई में 18 अक्टूबर से अब तक 4.57 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हो चुकी है
  • पेट्रोल-डीजल के दामों गिरावट जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल कीमतों में कटौती का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दामों में औसतन 17 पैसे की गिरावट हुई। इसके साथ डीजल के दामों में भी 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 77.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल 0.16 की गिरावट के साथ 72.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर पर है तो डीजल 76.05 पर है। पेट्रोल के दामों में मुंबई में 18 अक्टूबर से अब तक 4.57 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हो चुकी है।

बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.6 रुपये प्रति लीटर पर थी जबकि डीजल 72.74 पर बिक रहा था। जबकि इससे इतर मुंबई में पेट्रोल 83.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.22 रुपये प्रति लीटर पर था। बता दें कि पिछले कई दिनों तक पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की नाक में दम किया हुआ था। इसको लेकर केंद्र सरकार ने तेल पर से वैट हटा दिया था। ऐसे में कुछ राज्यों का सरकारों ने भी ऐसा ही किया था जिससे तेल के दामों में कुल 5 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी। हालांकि दिल्ली की सरकार ने वैट में कोई कमी नहीं की थी जिससे गुस्साकर एक दिन के लिए राजधानी के कुल 400 पेट्रोल पंप बंद रखे गए थे।

इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हुई थी। पेट्रोल के दाम में 21 पैसे तो डीजल में 18 पैसे की कटौती हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 21 पैसे तो डीजल की कीमत 72 रुपए 89 पैसे प्रतिलीटर हो गई थी। गुरुवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83 रुपए 72 पैसे तो डीजल 76 रुपए 38 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा था। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में घटती कच्चे तेल की कीमतों को माना जा रहा है। पिछले एक महीने में कच्चे तेल के दाम में 14 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की कमी आई है।

बता दें कि 18 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती जारी है। उस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 62 रुपए थी, जबकि डीजल 75 रुपए 58 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा था। अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि देखी जा सकती है। दरअसल, अमेरिका ने ईरान से तेल की खरीदी पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे ईंधन के दामों में तेजी आने की पूरी संभावना है। अमेरिका की योजना फिलहाल ईरान पर धीरे-धीरे रोक लगाने की है, इसलिए भारत सहित कुछ देशों को प्रतिबंध से 6 महीने की छूट मिली है।

Created On :   10 Nov 2018 2:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story