सितंबर माह के दूसरे दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत, जानें आज के रेट

Petrol - Diesel price relief on 02 September,  know todays rates
सितंबर माह के दूसरे दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत, जानें आज के रेट
सितंबर माह के दूसरे दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत, जानें आज के रेट
हाईलाइट
  • डीजल की कीमत 65.25 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.01 रुपए प्रति लीटर है
  • पेट्रोल चौथे दिन और डीजल की कीमत तीसरे दिन स्थिर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर माह के दूसरे दिन (02 सितंबर) भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, यानी कि ये पुरानी कीमत पर ही मिलेंगे। आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उतार चढ़ाव के चलते पेट्रोल-डीजल के रेट पर असर देखने को मिलता है। हालांकि सितंबर माह के पहले दिन से राहत मिली है, जो लगातार दूसरे दिन जारी रही। 

देखा जाए तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पिछले चार दिनों से पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं डीजल के दाम लगातार तीन दिन से स्थिर हैं। आखिरी बार गुरुवार (29 अगस्त) को पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और शुक्रवार (30 अगस्त) को डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम, आइए जानते हैं...

पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.01 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.67 रुपए हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 74.71 रुपए रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि चैन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 

डीजल के दाम
बात करें डीजल की तो यह दिल्ली में डीजल 65.25 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 68.41 रुपए प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में एक लीटर डीजल के लिए 67.63 रुपए चुकाना होंगे। इसके अलावा चैन्नई में डीजल 68.95 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

सुबह 6 बजे तय होते हैं दाम
आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती रहती हैं। जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल की नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू हो जाती है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। 

Created On :   2 Sep 2019 4:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story