2 दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

Petrol, diesel prices again increased after 2 days break
2 दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम
2 दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन के विराम के बाद फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.42 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 67.33 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.42 रुपये, 77.10 रुपये, 80.08 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.33 रुपये, 69.75 रुपये, 70.64 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

Created On :   30 Sept 2019 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story