बीते 7 दिन में करीब 2 रुपए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सभी रिकॉर्ड टूटे

petrol-diesel prices increased for the 7th day,Broken old records
बीते 7 दिन में करीब 2 रुपए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सभी रिकॉर्ड टूटे
बीते 7 दिन में करीब 2 रुपए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सभी रिकॉर्ड टूटे
हाईलाइट
  • OPEC देशों में तेल के कम उत्पादन की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम बढ़े
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में चार हफ्ते से तेजी जारी
  • पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे और डीजल की कीमत में 26 पैसे की बढ़ोत्तरी।
  • पेट्रोल की कीमतें हर राज्य में सेल्स टैक्स और वैट के आधार पर अलग-अलग होती हैं।
  • मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा
  • 84.07 रुपये प्रति लीटर ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार 7वें दिन (रविवार) पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे और डीजल की कीमत में 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई। सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल और डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी हुई है। इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। कर्नाटक चुनाव को देखते हुए तेल कंपनियों ने 19 दिनों तक प्राइज रिविजन नहीं किया था। 14 मई से दोबारा प्राइज रिविजन शुरू होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार सात दिनों तक बढ़ी हैं। 7 दिनों में पेट्रोल के दाम कुल 1.61 रुपये और डीजल के दाम कुल 1.64 रुपये बढ़े हैं।

 

सरकार ने माना, कीमतें बढ़ने से मिडिल क्लास को दिक्कत

 

दिल्ली में पेट्रोल 76.24 रु. का हो गया। पिछला रिकॉर्ड 14 सितंबर 2013 का था, जब कीमत 76.06 रु. थी। तब क्रूड 112 डॉलर/बैरल था। जो अभी 80 डॉलर के करीब है। कंपनियां इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट के हिसाब से दाम तय करती हैं। 24 अप्रैल को पेट्रोल का बेंचमार्क रेट 78.84 डॉलर/बैरल था। यह 7.8% बढ़कर 84.97 डॉलर हो गया है।

 

 

 

 

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कई महीने से उच्चतम स्तर पर बनी हुई हैं। एक तरफ सरकार ने संकेत दिए कि फिलहाल डीजल और पेट्रोल पर ड्यूटी कम नहीं होगी वहीं दूसरी तरफ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मिडिल क्लास को राहत का भरोसा दिलाया है। प्रधान ने कहा कि OPEC देशों में तेल के कम उत्पादन की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि देश के लोगों को और मुख्यतः मध्यम वर्ग के लोगों पर पेट्रोल, डीजल की कीमतों को बुरा असर पड़ा है। भारत सरकार इसका हल निकालने के लिए जल्द ही कोई कदम उठाएगी।" हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि इस दिशा में सरकार क्या कदम उठाने जा रही है। 

 

कहां कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

 

इसके साथ ही पेट्रोल 76.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यह अब तक का उच्चतम स्तर है। देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है, जहां इसके दाम 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पेट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपए, हैदराबाद में 80.76 रुपये और श्रीनगर में 80.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

 

वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल डीजल महंगे दामों में बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल 34 पैसे (81.87 रु.) और डीजल 27 पैसे (71.15 रु.) प्रति लीटर महंगा बिका। इतना ही नहीं, सोमवार को राजधानी में पेट्रोल 82.20 और डीजल 71.42 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। यानी पिछले चौबीस घंटे में दाम क्रमश: 67 और 54 पैसे बढ़ गए। यदि कीमत बढ़ोतरी के पिछले सात दिन के आंकड़े देखें तो 14 मई को भोपाल में पेट्रोल 80.22 रु. प्रति लीटर बिका था। यानी 21 मई तक इसके दाम 1.98 रु. बढ़ गए। वहीं डीजल 69.42 रु. लीटर था, जो अब 2 रु. तक महंगा हो चुका है। भोपाल में पेट्रोल का आज 82.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.42 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। अधिसूचना के अनुसार कोलकाता में पेट्रोल अब 78.91 रु. और चेन्नई में 79.13 रु. प्रति लीटर है। सबसे सस्ता पेट्रोल पणजी में 70.26 रु. प्रति लीटर है।

 

वहीं, डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपये प्रति लीटर है। जिन अन्य शहरों में यह 70 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा है, उनमें त्रिवेंद्रम (73.34 रुपये), रायपुर (72.96 रुपए) , गांधीनगर (72.63 रुपये), भुवनेश्वर (72.43 रुपये), पटना (72.24 रुपये), जयपुर (71.97 रुपये), रांची (71.35 रुपये), भोपाल (71.12 रुपये) और श्रीनगर (70.96 रुपये) हैं।

 

पेट्रोल की कीमतों ने दिल्ली में महंगाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यहां पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये थी जो अब तक में सबसे अधिक थी। तेल कंपनियों की तरफ से जारी किए गए प्राइज नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दाम में 33 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा हुआ जो कि पिछले साल जून में डेली प्राइज रिविजन लागू होने के बाद सबसे अधिक है। डीजल की कीमत में 26 पैसे का इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमतें हर राज्य में सेल्स टैक्स और वैट के आधार पर अलग-अलग होती हैं। दिल्ली में अन्य मेट्रो सिटीज और स्टेट कैपिटल्स की तुलना में तेल की कीमतें सबसे कम हैं।

Created On :   21 May 2018 3:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story