पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

Petrol prices hiked again but no changes in prices of Diesel
पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
हाईलाइट
  • गुरुवार को पेट्रोल 6 पैसे महंगा हुआ।
  • दिल्ली में पेट्रोल 82.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर है।
  • फिर बढ़े पेट्रोल के दाम
  • डीजल की कीमत में राहत।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार इजाफा जारी है। बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन गुरुवार को फिर पेट्रोल की कीमतें बढ़ गई हैं। हालांकि डीजल के दाम में लोगों को हल्की राहत है, क्योंकि इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

 


गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बुधवार यानी 19 सितंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.16 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल 89.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बुधवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 पैसे थी।


20 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम-    

पेट्रोल- 82.22 रुपए प्रति लीटर

डीजल- 73.87 रुपए प्रति लीटर


19 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल 82.16 रुपए प्रति लीटर था।


महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी जिले में मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 91.35 रुपए प्रति लीटर है। जबकि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को सिर्फ 70.75 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।


सोमवार को 15 पैसे महंगा हुआ था पेट्रोल

17 सितंबर यानी सोमवार को दिल्‍ली और मुंबई में पेट्रोल के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा हुआ था। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंबई में पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

Created On :   20 Sep 2018 1:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story