मेडिकल में पीजी की 10 सीटें बढ़ी, मई में एम्स के एंट्रेस एग्जाम

PG seats have been increased in Government Medical College and Hospital
मेडिकल में पीजी की 10 सीटें बढ़ी, मई में एम्स के एंट्रेस एग्जाम
मेडिकल में पीजी की 10 सीटें बढ़ी, मई में एम्स के एंट्रेस एग्जाम

डिजिटल डेस्क ,नागपुर।   शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में एक बार फिर पीजी की सीटें बढ़ाई गई हैं, हालांकि इस बार सिर्फ 10 सीटें ही बढ़ाई गई हैं। जबकि मेडिकल प्रशासन 35 सीट बढ़ाने की तैयारी कर रहा था। इसी तरह एम्स के एंट्रेंस एग्जाम मई में होने वाले हैं।  स्वास्थ्य क्षेत्र में आने के इच्छुकों के लिए जहां नागपुर मेडिकल कालेज ने राह आसान की है वहीं एम्स के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने साकार कर सकेंगे। मेडिकल कालेज में अब बढ़ी हुई सीटों में एमडी की 9 व एमएस की 1 सीट शामिल है।

सबसेे अधिक सीट एनेस्थिसिया विभाग में
सबसे ज्यादा सीट एनेस्थिसिया विभाग में बढ़ाई गई है।  पूर्व में भी एनेस्थिसिया विभाग में बहुत कम सीटें बढ़ाई गईं थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार एनेस्थिसिया विभाग में 7 सीटें, बालरोग विभाग में 1, टीबी एंड चेस्ट विभाग में 1 तथा सीटी स्कैन के साथ ही नाक, कान व गला विभाग में एक सीट बढ़ाई गई है। बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय ने 2018-19 में सभी मेडिकल कॉलेज में पीजी की जगह बनाने का निर्णय लिया था। भारतीय चिकित्सा परिषद  (एमसीआई) ने सीट बढ़ाने के लिए हरी झंडी पहले ही दिखा दी थी।  

26 व 27 मई में एम्स के एंट्रेंस एग्जाम
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की प्रवेश परीक्षा 26 व 27 मई, 2018 को आयोजित होगी। इस बार 200 सीटें बढ़ाई गई हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी से 5 मार्च तक होंगे। नई दिल्ली सहित इस साल 9 एम्स में एमबीबीएस की कुल 907 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे । इनमें नई दिल्ली, जोधपुर, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर के साथ नागपुर (महाराष्ट्र) तथा गुंटूर (आंध्रप्रदेश) स्थित एम्स शामिल हैं। प्रत्येक एम्स में 50 सीटें सामान्य वर्ग, 27 ओबीसी, 15 एससी, 8 एसटी एवं 3 सीटें दिव्यांग वर्ग के लिए निर्धारित हैं। 200 सीटें बढ़ने से परीक्षार्थियों की संख्या 3 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। इस वर्ष महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश में 2 नए एम्स खुले हैं।
 
 

Created On :   7 March 2018 5:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story