'फुल्लू' को मिला ए सर्टीफिकेट, ट्विटर पर घमासान

phullu gets A certificate, war against A certificate on twitter
'फुल्लू' को मिला ए सर्टीफिकेट, ट्विटर पर घमासान
'फुल्लू' को मिला ए सर्टीफिकेट, ट्विटर पर घमासान
टीम डिजिटल, दिल्ली. महिलाओं की मासिक धर्म की समस्या पर बनी फिल्म 'फुल्लू' को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टीफिकेट दिए जाने पर ट्वीटर पर बवाल मच गया है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि आखिर फिल्म को किस आधार पर 'ए' सर्टीफिकेट दिया गया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, मासिक धर्म से जुड़ी शिक्षा किशोरियों के लिए ही सबसे ज्‍यादा जरूरी है तो इस फिल्‍म को 'ए' सर्टिफिकेट क्‍यों दिया गया है.
 
 फिल्‍म 16 जून को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले 'फुल्लू' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्‍ली में भी रखी गई. स्‍क्रीनिंग पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे. स्क्रीनिंग के बाद डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया हैरान थे कि आखिर सेंसर बोर्ड ने किस आधार पर 'फुल्लू' को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मकसद दर्शकों का सिर्फ मनोरंजन करना नहीं, बल्कि देश की महिलाओं को अपनी हेल्थ के प्रति जागृत करना है. इस फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्देशक अभिषेक सक्सेना ने किया है. फिल्म में शारिब हाश्मी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
 
 

Created On :   15 Jun 2017 2:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story