मेट्रो स्टेशन से सड़क पर गिरा लोहे का टुकड़ा, बाल-बाल बचे राहगीर , एक वाहन क्षतिग्रस्त

मेट्रो स्टेशन से सड़क पर गिरा लोहे का टुकड़ा, बाल-बाल बचे राहगीर , एक वाहन क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में चल रहे मेट्रो स्टेशन के निर्माण में कुछ जगह पर लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा राहगीरों  व वाहनधारकों को भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को छत्रपति चौक मेट्रो स्टेशन से एक लोहे का चैनल सड़क पर आकर गिरा पड़ा। इस वक्त पांच युवक यहां से गुजर रहे थे, लोहे का चैनल 15 फीट दूर रहने से एक वाहन पर गिरा जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसके बाद मेट्रो कर्मचारी व राहगीरों में जमकर बहस भी चली।

रीच-1 अंतर्गत वर्धा रोड पर बर्डी से खापरी के लिए मेट्रो शुरू होकर लंबा समय हो गया है। लेकिन यहां फ्लाइओवर व मेट्रो के स्टेशनों का काम अभी-भी अधूरा है। ऐसे में ऊपर मेट्रो और नीचे लोकल सड़क के बीच मेट्रो के स्टेशनों के काम चल रहे हैं   । पूरी तरह से सुरक्षा इंतजाम करना अपेक्षित है। लेकिन काफी जगह पर लापरवाही बरतने का आरोप नागरिकों ने लगाया है। राहगीर सचिन हिरपारा ने बताया कि, उपरोक्त घटना उन्हीं के साथ हुई है। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त मुकेश, ललित तुम्म्सर, विपुल व रोहित के साथ यहां से सुबह के वक्त जा रहे थे। तभी मेट्रो स्टेशन से एक 6 फीट लंबा व तकरीबन 8 से 10 किलो वजनी एक चैनल ग्रीन नेट को फाड़ते हुए नीचे गिरने वाला था, लेकिन तभी वहां से बुलेरो जीप क्रमांक MH 29 BC 0165 गुजरी जिससे वह एंगल गाड़ी पर गिर कर दूसरी तरफ जा गिरा। जिससे हमारी 5 लोगों की जान बच गई। लेकिन घटना से गाड़ी को नुकसान हुआ।

गाड़ी चालक यवतमाल का है जिसका नाम अशफाक पोसवाल है। उसने गाड़ी रोककर वहाँ उपस्थित इंजीनियर संबंधित अधिकारी प्रवीण कुशवाह से इसकी शिकायत की तो संबंधित लोगों ने उनसे ठीक से बात नहीं की। ऐसे में यहां जमा लोग भड़क गये थे। लोगों का कहना था, कि कि यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नही हैं। फटी हुई साधी हरी नेट लगाई गई है। जो किसी एंगल को रोकने में असंमर्थ है। यहां पास में ही संताजी कॉलेज है। यहां पुल के नीचे से रोजाना स्कूल व कॉलेज के बच्चे आना जाना करते हैं। जिससे यहां हरदम खतरा बना रहता हैं।  
 
उपरोक्त घटना के दौरान कोई काम नहीं चल रहा था। मेट्रो स्टेशनों पर कुछ महिला लोहा चोरी कर रही थी, उस वक्त वह लोहे का टुकड़ा नीचे गिरा था। सुरक्षा इंतजाम को और भी पुख्ता किया जाएगा।  - अखिलेश हडवे, डीजीएम ( कॉरपोरेट), मेट्रो नागपुर

Created On :   13 Sep 2019 10:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story