सरदार पटेल से कांग्रेस को इतनी नफरत है कि चाइना के जूतों से तुलना करती है : पीएम मोदी

PM Modi says Rahul calling Statue of Unity made in China shows disliking for Patel
सरदार पटेल से कांग्रेस को इतनी नफरत है कि चाइना के जूतों से तुलना करती है : पीएम मोदी
सरदार पटेल से कांग्रेस को इतनी नफरत है कि चाइना के जूतों से तुलना करती है : पीएम मोदी
हाईलाइट
  • इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
  • धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नमो ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
  • पीएम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल से कांग्रेस को इतनी नफरत है कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा STATUE OF UNITY को भी इन्होंने 'मेड इन चाइना' बता दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नमो ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल से कांग्रेस को इतनी नफरत है कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा STATUE OF UNITY को भी इन्होंने "मेड इन चाइना" बता दिया और उसकी तुलना "मेड इन चाइना" जूतों से कर दी। 

क्या कहा पीएम मोदी ने?

  • पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी। कांग्रेस ने पिछले 4 साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदनहीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है।
  • कांग्रेस का एक मात्र ऐजेंडा है, सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालो, झूठी खबरें फैलाओ, उनको बार-बार ज़ोर-ज़ोर से रोज़ दोहराओ और लोगों को गुमराह करो।
  • कांग्रेस पार्टी अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है। कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है, तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है।
  • पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने "सबका साथ - सबका विकास" के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।
  • आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले 4 सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है।
  • जहां तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की बात है तो पिछले चार वर्षों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार की नीतियों और विकास का ये असर हुआ है कि 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
  • देश की जनता के विश्वास से ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है
  • आयुष्मान योजना ना केवल सफल होगी बल्कि जनहित में एक नया इतिहास रचेगी। हम हर उस असंभव कार्य को संभव करेंगे जिससे हमारे देश और देशवासियों का हित जुड़ा हो
  • भाजपा संघर्ष में तपते - तपते इतनी निखरी है। भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी है। भाजपा की सफलता दिखाती है कि कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव है 
  • देश की सीमा पर जिन कठिन और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे सुरक्षा बल देश की रखवाली करते हैं उस संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए हम देशवासियों की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं
  • देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय दिवस भी मनाने से मना कर दिया था : पीएम मोदी
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये को पूरे देश ने देखा और आज भी कांग्रेस पार्टी इसपे सवाल उठाती रहती है। कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते देश, देश की सेना और उसके पराक्रम का भी विरोध करने लगी है
  • हम बड़ी खुशी के साथ अपने देश के जवानों सम्मान करें और #ParakramParv मनाएं : पीएम मोदी
  • बिना विज़न वाले लोग आज मात्र एक टेलीविजन बनकर रह गए हैं जिस पर हमेशा एक कॉमेडी शो चलता रहता है। 
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल से कांग्रेस को इतनी नफरत है कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा STATUE OF UNITY को भी इन्होंने "मेड इन चाइना" बता दिया और उसकी तुलना "मेड इन चाइना" जूतों से कर दी  

Created On :   29 Sep 2018 1:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story