प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले मोदी, चिप वाला पासपोर्ट लाने वाली है सरकार

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले मोदी, चिप वाला पासपोर्ट लाने वाली है सरकार
हाईलाइट
  • 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी
  • मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ थे मुख्य अतिथि
  • सुषमा स्वराज ने की यूपी सीएम योगी की तारीफ

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज विशेष दिन है। सरकार जल्द चिप वाला पासपोर्ट लाने की तैयारी कर रही है। सम्मेलन में मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। दुनिया के कई देशों से तकरीबन 409 प्रवासी भारतीय भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जुगनाथ का स्वागत किया। योगी ने कहा कि काशी की धरती पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम हैं। सुषमा ने कहा कि काशी के लोगों ने पूरे महौल को काशीमय कर दिया है।

 

 

 

 

Created On :   22 Jan 2019 7:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story