RTI पर PMO का जवाब, नरेन्द्र मोदी का फिटनेस वीडियो बनाने में नहीं हुआ कोई खर्च

PMO replies to RTI, Zero expenditure on  Modis fitness video
RTI पर PMO का जवाब, नरेन्द्र मोदी का फिटनेस वीडियो बनाने में नहीं हुआ कोई खर्च
RTI पर PMO का जवाब, नरेन्द्र मोदी का फिटनेस वीडियो बनाने में नहीं हुआ कोई खर्च
हाईलाइट
  • PMO की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो को बनाने में एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ।
  • इस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च होने का दावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया था।
  • पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो को लेकर लगाई गई आरटीआई का PMO की तरफ से जवाब दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिटनेस वीडियो को लेकर लगाई गई RTI का प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जवाब दिया गया है। PMO की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो को बनाने में एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। यह प्रधानमंत्री कार्यालय के वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि योग दिवस के एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने इस वीडियो को ट्विटर के जरिए शेयर किया था। इस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च होने का दावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया था।

क्या है मामला?
केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की ओर से हम फिट तो इंडिया फिट फिटनेस चैलेंज शुरू किया गया था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना कसरत करते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए विराट ने इस चैलेंज को आगे बढ़ाया और इसे पीएम नरेन्द्र मोदी को दिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में मोदी योगाभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे।

 

 

पीएम मोदी के इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च होने का दावा किया था। थरूर ने ट्वीट किया था, ‘योग दिवस के मौके पर विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गये। प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च हुए। इस सरकार में उम्मीद की जगह हव्वा तैयार किया जाता है। उम्मीदों को इन्होंने बर्बाद कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम मोदी के फिटनेट वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च होने के दावे को खारिज कर दिया था। राठौड़ ने कहा था, "थरूर...झूठ आपके लिए तथ्यों का विकल्प बन गया है। प्रधानमंत्री के वीडियो पर कोई पैसा खर्च नहीं किया गया। यह प्रधानमंत्री कार्यालय के वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है।"

Created On :   21 Aug 2018 7:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story