मिशन शक्ति पर पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : EC

मिशन शक्ति पर पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : EC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिशन शक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह मामला आचार संहिता के भाग VII के पैरा (IV) में दिए गए आधिकारिक मीडिया के दुरुपयोग का नहीं है।

बता दें कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। ये मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों की एक समिति को इसकी तुरंत जांच करने के निर्देश दिए गए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी की घोषणा "ड्रामा और चुनावी स्टंट था। ये आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए घोषणा करने का आरोप लगाया था।

ममता बनर्जी ने कहा था, चुनाव के समय में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पीएम मोदी को घोषणा कर श्रेय लेने की क्या जरुरत थी? क्या पीएम वहां काम करते हैं? क्या वह अंतरिक्ष में जा रहे हैं? उन्होंने कहा था, मिशन शक्ति के बारे में डीआरडीओ को जानकारी देनी चाहिए थी न कि पीएम मोदी को। वैज्ञानिकों को इसकी घोषणा करनी चाहिए थी इसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।

सीपीआई-एम ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की घोषणा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था, इस तरह का मिशन देश को आमतौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बताता है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने इसको लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन किया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं। ऐसे में चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद उनको इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है?

गौरतलब है कि भारत ने लो अर्थ ऑर्बिट में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता विकसित कर ली है। इस प्रोजेक्ट को मिशन शक्ति नाम दिया गया है। अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिसके पास लो अर्थ ऑर्बिट में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को इस बारे में बताया था। एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) के जरिए भारत ने एक पूर्व निर्धारित लाइव सैटेसाइट को तीन मिनट में मार गिराया था।

 

Created On :   29 March 2019 6:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story