पीएनबी घोटाला मामला : नीरव मोदी से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अलग कोर्ट आवंटित

PNB scam :  Allocated separate court for hearing Nirvav Modi case
पीएनबी घोटाला मामला : नीरव मोदी से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अलग कोर्ट आवंटित
पीएनबी घोटाला मामला : नीरव मोदी से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अलग कोर्ट आवंटित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि मुंबई सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ो रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी से जुड़े  सभी मामले की सुनवाई के लिए एक अलग कोर्ट आवंटित किया है। इसी अदालत में अब मोदी से जुड़े सारे मामलों की सुनवाई होगी।  पहले दो अलग-अलग विशेष अदालतों में मोदी के मामलों की सुनवाई हो रही थी। सीबीआई व ईडी मोदी के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे हैं। 

मोदी से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए एक अलग कोर्ट को नामित किया जाए। इस तरह की मांग को लेकर ईडी ने अधिवक्ता हितेन वेणेगांवकर के माध्यम से हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया था। न्यायमूर्ति भाटकर के सामने इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि अब मोदी से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अलग कोर्ट आवंटित किया जा चुका है। 

Created On :   10 April 2019 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story