Xiaomi Poco F1 को मिल रहा MIUI 10 अपडेट, जानें फीचर्स

Pocophone F1 gets MIUI 10.2.3.0 stable update, learn features
Xiaomi Poco F1 को मिल रहा MIUI 10 अपडेट, जानें फीचर्स
Xiaomi Poco F1 को मिल रहा MIUI 10 अपडेट, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco F1 को MIUI 10 अपडेट मिलना शुरु हो गया है। कंपनी इस अपडेट के साथ लेटेस्ट एंड्रॉएड February 2019 सिक्योरिटी पैच भी अपने यूजर्स को दे रही है। बता दें कि यह Poco का पहला स्मार्टफोन है। हाल ही में शाओमी ने Poco F1 के लिए बीटा अपडेट रोल आउट किए थे। 

नए अपडेट में कंपनी ने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए बग फिक्स किए गए हैं। इस अपडेट को 10.2.3.0.PEJMIXM नाम दिया है जिसका साइज 550MB है। आपको बता दें कि इससे पहले Poco F1 के लिए बीटा अपडेट रोल आउट किए गए थे, जिसमें दो सुधार किए गए थे। इनमें पहला अपडेट शाओमी ने स्मार्टफोन के कैमरे के लिए दिया था वहीं दूसरा अपडेट Widevine L1 सपोर्ट के लिए था। 
 
स्पेसिफिकेशंस 
Poco F1 में 6.18 इंच करी FHD+डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन में तीन वेरिएंट का विकल्प दिया गया है। इसमें 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज क्षमता वेरिएंट शामिल हैं। 

Xiaomi Poco F1 में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की स्पीड 2.8 गीगा हर्टज है। प्रोसेसर के साथ वाटर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जो फोन के प्रोसेसर को ठंडा रखता है। इस फोन में एड्रिनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   11 March 2019 4:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story