जिला बदर का आरोपी कर रहा था शराब की तस्करी, देशी कट्टा, कारतूस और 60 लीटर कच्ची शराब जब्त

Police arrest suspected liquor smuggler,seized 60l raw liquor
जिला बदर का आरोपी कर रहा था शराब की तस्करी, देशी कट्टा, कारतूस और 60 लीटर कच्ची शराब जब्त
जिला बदर का आरोपी कर रहा था शराब की तस्करी, देशी कट्टा, कारतूस और 60 लीटर कच्ची शराब जब्त

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रांझी पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटर साइकिल पर अपने साथी के साथ कच्ची शराब लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महोनिया पहाड़ी के समीप झुरझुरू रास्ते पर गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी का साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से देशी कट्टा, कारतूस और 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर नमिष अग्रवाल द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। इसी के तहत रांझी थाना अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 युवक  काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से 2 कुप्पियों में अवैध शराब लेकर झुरझुरू के रास्ते रांझी आ रहे है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके मोहनिया पहाडी के पास दबिश दी जहां कुछ देर बाद झुरझुरू की ओर से एक काले रंग की मोटर सायकिल मे 2 कुप्पियॉ लोड कर दो लोग आते दिखे जिन्हें रोका गया, मोटर सायकिल रूकते ही मोटर साइकिल मे पीछे बेठा लडका मोटर सायकिल से उतरकर पहाड़ की ओर भाग गया, मोटर साइकिल चालक को पकड़ा गया।
पुलिस के उड़े होश-
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के विक्की मल्लाह उम्र 25 वर्ष निवासी सुभाष नगर रांझी एवं भागने वाले साथी का नाम अनिकेत शाक्य है। तलाशी लेने पर विक्की अपनी पैंट की कमर मे पीछे की ओर एक देशी कट्टा एवं जेब मे एक जिंदा कारतूस रखे मिला , मोटर सायकिल में लोड 2 कुप्पियों को चैक करने पर  60 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी, 60 लीटर कच्ची शराब मय पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनजी 5291 मे जप्त करते हुये दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार अनिकेत शाक्य की तलाश जारी है। विक्की मल्लाह के कब्जे एक देशी कट्टा एंव 1 कारतूस जप्त करते हुये प्रथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
अपराधी प्रवृत्ति का है व्यक्ति-
उल्लेखनीय है कि विक्की मल्लाह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा  दिनॉक 26-10-18 को विक्की मल्लाह को प्रत्येक माह की 13 एवं 27 तारीख को थाने में हाजरी हेतु आदेशित किया गया था । विक्की मल्लाह दिनॉक 13-11-18 को थाना रांझी में हाजिर हुआ था, उसके बाद से माह की 13 एवं 27 तारीख को हाजरी देने थाना रांझी नहीं आया। विक्की मल्लाह द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर विक्की मल्लाह के विरूद्ध धारा 188 भादवि एंव 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

 

Created On :   24 March 2019 2:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story