IPL क्रिकेट मैच में हार और जीत पर लग रहा था दांव, 23 सटोरिये गिरफ्तार

Police arrested 23 gamblers involved in betting on IPL matches
IPL क्रिकेट मैच में हार और जीत पर लग रहा था दांव, 23 सटोरिये गिरफ्तार
IPL क्रिकेट मैच में हार और जीत पर लग रहा था दांव, 23 सटोरिये गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में अपनी मनपसंद टीम के हारने और जीतने पर सट्टा का कारोबार जमकर हो रहा है। शहर में एक-एक गेंद पर सट्टा लग रहा है। अपनी मनपसंद टीम पर हारने और जीतने की बाजी लोग रहा रहे हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ी के आउट होने तथा उसके चौका-छक्का लगाने पर भी सट्टा कारोबार किया जा रहा है। मप्र की जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही सटोरियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की है। पनागर एवं विजय नगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट का सट्टा खेलने व खिलाने वाले 23 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 फरार मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 87 हजार 950 रुपए नगद, 46 मोबाइल फोन, 3 एलईडी टीवी, 1 लैपटाप, साउड बाक्स, होम थियेटर, सैटअप बाक्स जब्त जब्त किया है।

पूल बनाकर लगा रहे थे दांव
पनागर थाना अंतर्गत विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजा वर्मा निवासी पटेल मोहल्ला पनागर राजस्थान रॉयल एंव बैंगलूरू के मध्य खेले जा रहे आईपीएल मैच में अपने साथियों के साथ अपने पूल पर आईपीएल के खेल में सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर राजा उर्फ राहूल वर्मा को अन्य 5 साथियो के साथ मोबाईल पर आईपीएल का सट्टा खिलाते पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 1 एलईडी टीवी, विभिन्न कम्पनियों के 11 मोबाईल, 4 साउंड बाक्स, 1 होम थियेटर, बाक्स, 1 टीवी रिमोट, सैटअप बाक्स एवं कुल नगदी 1 लाख 32 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं।

आरोपी राजा वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला पनागर, सौरभ सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जय प्रकाश वार्ड पनागर, वासु केशरवानी उर्फ मधुर उम्र 23 वर्ष, मोन्टी केशरवानी, उम्र 23 वर्ष, रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष, दीपेन्द्र चौरसिया उम्र 24 वर्ष नीरज विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष, संदीप कुशवाह उम्र 28 वर्ष, अक्षय तिवारी उम्र 28 वर्ष एव रोहित कुशवाहा उम्र 30 वर्ष सभी निवासी पनागर के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मकान में चल रहा था सट्टा का करोबार
विजय नगर थाना अंतर्गत विजय नगर हनुमान मंदिर के सामने केवलचंद जैन के मकान में 3-4 लोग आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी, कमरे के अंदर रूपेश जैन उम्र 28 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी विजय नगर, सौरभ जैन उम्र 24 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास शिवनगर, राहुल जैन उम्र 28 वर्ष निवासी साई प्रोविजन्स के पीछे शिवनगर, प्रिंस गुप्ता, उम्र 18 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी कोतवाली के टी.वी पर क्रिकेट का मैच देखकर हार-जीत का दांव लगाते एवं लगवाते हुए मिले। आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाईल, नगदी 3250 रुपए जब्त किए हैं। इस प्रकार पकडे़ गए उपरोक्त 5 सटोरियों से नगदी 1 लाख 25 हजार 250 रुपए, 7 मोबाईल, एलईडी टीवी, जब्त करते हुए फरार सटोरिये सम्यक जैन एवं शानू जैन की तलाश जारी है।  

घेराबंदी कर पकड़ा साटोरियों को
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि पीएनटी कालोनी विजय नगर के क्वाटर न. 3/7 में कुछ लड़के आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैंं। सूचना पर थाना विजय नगर एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी, जहां 5 लड़के मिले सभी ने नाम पता पूछने पर अपने नाम वीरेन्द्र पंचभाई उम्र 23 वर्ष निवासी पीएनटी कालोनी विजय नगर, अमित उर्फ बंटू यादव उम्र 30 वर्ष रिनवासी पाटन रोड करमेता, मनोज दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी पीएनटी कालोनी, आलोक त्रिवेदी उम्र 29 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा कोतवाली, शशांक फुलेरे उम्र 35 वर्ष निवासी पीएनटी कालोनी बतायें, कब्जे से नगदी 22 हजार 200 रुपए एवं 1 एलईडी टीवी , 5 मोबाईल, एक काले रंग की लाईनिंग वाली कापी जिसमे सट्टे का हिसाब लिखा है, जब्त किया गया है।

क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार में अपने साथी दीपांशू जैन, समीर राय एवं योगेश खाण्डवे को भी संलिप्त होना बताया। दीपांशू जैन उम्र 28 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अधारताल, समीर राय उर्फ शांति उम्र 31 वर्ष निवासी देवरी खुद पनागर, योगेश खाण्डवे उम्र 28 वर्ष निवासी आनंद नगर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 23 नग मोबाईल एवं 8 हजार रुपए नगद जब्त किया गया। इस प्रकार पकड़े गए उपरोक्त 8 सटोरियों के कब्जे से नगदी 30 हजार 200 रुपए, 28 मोबाईल, 1 एलईडी टीवी, 1 लैपटाप जब्त किया गया है।

Created On :   3 April 2019 12:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story