देशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया फरार शातिर इनामी बदमाश

Police arrested a notorious criminal with desi katta and kartus
देशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया फरार शातिर इनामी बदमाश
देशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया फरार शातिर इनामी बदमाश

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हत्या का प्रयास सहित अन्य मामलों में फरार शातिर इनामी बदमाश को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्ते से देशी कट्टे सहित कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी अनिराज नायडू पिता अरूण नायडू उम्र 30 वर्ष निवासी रसल चौक एक कट्टा लेकर अपराध करने की नियत से घूम रहा था, तभी पूलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास एक कट्टा घर से एवं एक कट्टा उसकी बहन के घर से भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी, ताकि और भी मामलों का खुलासा हो सके। आरोपी छोटू उर्फ सुयश चौबे की गैंग का सक्रीय सदस्य है, जिसके विरूद्ध लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

यह था पूरा मामला-
विगत छ: माह पूर्व दिनांक 21.12.18 को  यश कुमार दुबे पिता कैलाश दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी शिवनगर थाना विजयनगर के उपर पुरानी रंजिश को लेकर अनिराज नायडू निवासी रसल चौक, दुर्गेश विश्वकर्मा निवासी तुलसीनगर, साश्वत पाण्डे निवासी जगदम्बा कालोनी के साथ अन्य दो लड़के, शुभम यादव, यश पटेरिया द्वारा  यश कुमार दुबे के दोस्त आयुष आर्या के साथ मारपीट कर रहे थे यश कुमार दुबे ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की नियत से आरोपियों ने यश कुमार दुबे पर चाकू से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाई गई थी।  रिपोर्ट पर थाना विजयनगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा ,साश्वत पाण्डे, शुभम यादव, यश पटेरिया की प्रकरण में गिरफ्तारी की गयी थी। आरोपी अनिराज नायडू घटना  दिनांक से फरार था, अनिराज नायडू अवैध हथियार से लेस होकर छोटू उर्फ सूयश चौबे की गैंग का सक्रिय सदस्य होकर आतंक फैलाये हुये था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी,  पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अनिराज नायडू की गिरफ्तारी पर 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) का ईनाम उद्घोषित किया गया था।

मुखबिर की सूना पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार-
दिनांक 12.05.19 को शाम करीबन 6 बजे विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर विजयनगर पी.एन.टी कॉलोनी मे  दबिश देकर फरार आरोपी अनिराज नायडू को घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर कमर मे एक लोडेड देशी पिस्टल मय तीन जिंदा कारतूस के रखे मिला,  जिसे थाना लाकर सघन पूछताछ करने 1 देशी पिस्टल अपने घर में तथा 1 पिस्टल गोरखपुर क्षेत्र मे रहने वाली अपनी बहन के घर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा आरोपी की बहन के घर में छिपाकर रखी 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस बरामद करते हुये ,आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 144/19 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से और भी हथियार बरामद हेने की सम्भावना है जिस हेतु आरोपी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर छोटू उर्फ सुयश चौबे को पूर्व में पकड़ा गया था, जो वर्तमान मे एन.एस.ए में जेल में निरूद्ध है ने पूछताछ पर तीनों देशी पिस्टल एवं  कारतूस अनिराज नायडू के पास रखना बताया था तभी से अनिराज नायडू की तलाश की जा रही थी।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-
उल्लेखनीय भूमिका- फरार ईनामी आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी विजय नगर  यू.एस सोनी, उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास ,पीएसआई कौशल समाधिया , प्रधान आरक्षक राजेश  वर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र  पटवा,  शशिप्रकाश, रवि वर्मा, विनय सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक दुर्गेश दुबे, उपेन्द्र गौतम, वंदित राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   13 May 2019 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story