जबलपुर: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के सहित कीमती सामान जब्त

Police arrested three vicious thieves, stolen goods captured
जबलपुर: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के सहित कीमती सामान जब्त
जबलपुर: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के सहित कीमती सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चुराए हुए चोरी के कंबल, साड़ी और जेवर बेचना चोरों को महंगा पड़ गया। सस्ते दामों में बेचे जा रहे चोरी के माल की सूचना मुखबिर ने क्राईम ब्रांच को दे दी, फिर क्या था खरीददार बनकर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाना में लाकर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने चोरी की वारदात को करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

कम दामों में बेच रहे थे चोरी का माल
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रान्च की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सृजन चौक के पास 3 युवक कम्बल साड़ी एवं जेवर बेचने की फिराक मे खड़े हैं। सम्भवत: माल चोरी का है क्योंकि बहुत ही कम कीमत मे बेचने की बात कर रहे हैं।

गोराबाजार अर्मी क्षेत्र में की थी चोरी
सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दाबिश देते हुए मुखबिर के बताए हुलिए के 3 युवक अमन वाल्मीकि , तनुज उर्फ गोलू राजपूत, एवं रोहन वाल्मीकि को पकड़कर थाने लाया गया। सघन पूछताछ की गयी तो थाना केन्ट व गोराबाजार आर्मी क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों से सोना-चांदी के जेवर, सोने की 1 अंगूठी, 1 जोड़ी बाली,  चांदी की 1 जोड़ी पायल, 1 रिंग, 1 जोडे़ कड़े, 1 ओप्पो मोबाईल, 1 एलईडी टीवी, कम्बल एवं साडी तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती  लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए का जब्त किया गया है।

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
पकड़े गए आरोपी आर्मी क्वार्टर में दिन में ताला लगे क्वाटरों में पीछे की बाउण्ड्री से कूद कर ग्रिल एवं ताला तोड़कर घर के अन्दर घुस कर चोरी किया करते थे। अमन वाल्मीकि एवं तनुज राजपूत पूर्व में चोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। अमन वाल्मीकि उड़ीसा एंव रायपुर में गांजे के साथ भी रंगे हाथ पकड़ा गया है।

इनकी रही विशेष भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी केन्ट आर.के. सोनी , गोराबाजार  एन.के. पाण्डे व क्राईम ब्रान्च जबलपुर के अधिकारी निरीक्षक जोधन सिंह परस्ते प्र.आर प्रमोद पाण्डेय, आर. रामगोपाल, राममिलन महेन्द्र, खुमान, शशांक तिवारी सहति अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

पकड़े गए आरोपी
1-अमन वाल्मीकि उर्फ काले खॉ उर्फ आसू पिता राजू वाल्मीकि उम्र 22 साल निवासी आकाश गंगा अपार्टमेन्ट गोरखपुर गुरूद्वारा के पीछे थाना गोरखपुर जबलपुर (पूर्व मे चोरी के आरोप मे थाना केन्ट में 08 अपराधों मे एवं उड़ीसा, रायपुर छ.ग. मे गांजा की तस्करी में पकड़ा गया)
2- तनुज उर्फ गोलू राजपूत पिता संतोस राजपूत उम्र 27 साल निवासी पिगरी कजरवारा थाना  गोराबाजार  
( पूर्व में चोरी के आरोप मे थाना केन्ट मे पकड़ा गया )
3-रोहन वाल्मीकि पिता राजू वाल्मीकि   उम्र 20 साल निवासी आकाश गंगा अपार्टमेन्ट गुरूद्वारा के पीछे  गोरखपुर

 

 

Created On :   24 Dec 2018 11:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story