12 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कार गिरफ्तार

Police arrested two smugglers with smack worth rupees 12 lac
12 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कार गिरफ्तार
12 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मप्र की जबलपुर पुलिस ने  मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बेलबाग थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो युवक एक बैग में स्मैक रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने जब घेराबंदी कर उनकी तलाशी ली तो बैग में 110 ग्राम स्मैक पाई गई। पुलिस के मुताबिक इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए है।

मुखबिर की सूचना पर दी दबिश
क्राइम ब्रांच की टीम को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रामलीला मैदान में कपिल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग का अवैध रूप से अधिक मात्रा मे मादक पदार्थ लिए खड़ा है जो बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार कर रहा है। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  एस.के. शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी के नेतृत्व मे थाना बेलबाग एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी। रामलीला मैदान में मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़ा दिखा, घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया।

110 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस ने आराोपी कपिल सोनकर पिता लाल सानेकर उम्र 28 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग एवं मानसिंह कुशवाहा 45 वर्ष निवासी धनिसपुर थाना दुल्लापुर जिला गाजीपुर उ.प्र. को पकड़ा है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट मे कीमत लगभग 12 लाख रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध थाना बेलबाग में अपराध क्रमांक 48/19 धारा 8, 21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त स्मैक कहां से और कैसे प्राप्त की इस संबंध में पूछताछ जारी है।

इनका रहा विशेष योगदान
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मादक पदार्थ (स्मैक) जब्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग डॅा. दिनेश जोशी, क्राइम ब्रांच के सउनि. अमरीश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक नितिन मिश्रा,   बलराम पाण्डेय,  अतुल गर्ग, अमित दुबे, शैलेन्द्र कौरव, महेश कहार, सायबर सेल के आरक्षक नितिन जोशी का सराहनीय योगदान रहा।     

 

Created On :   18 Jan 2019 11:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story