पुलिस ने पकड़ा 10 पेटी कफ सिरप

police Confiscated 10 box Cough syrup
पुलिस ने पकड़ा 10 पेटी कफ सिरप
पुलिस ने पकड़ा 10 पेटी कफ सिरप

डिजिटल डेस्क सतना। विंध्य क्षेत्र में मेडिकल नशे के बढ़ते कारोबार के बीच सिटी कोतवाली प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप जबलपुर से मंगाए जाने की सूचना पर स्टेशन रोड में दबिश देकर 10 पेटी माल जब्त कर लिया। यह माल ग्रीन टॉकीज के पास संचालित थोक दवा व्यापारी का बताया जा रहा है, जिससे देर रात तक पूछतांछ की जा रही थी। टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कई दिनों से मिल रही सूचना की तस्दीक के बाद जब मंगलवार दोपहर को खबर मिली कि किसी ट्रांसपोर्ट से रिक्शे में 10 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप लादकर ग्रीन टॉकीज के पास संचालित अवतार मेडिकल शॉप ले जाया जा रहा है, तब मातहत अमले को भेजकर माल जब्त करा लिया गया।  रिक्शा चालक से पूछतांछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर मेडिकल शॉप की संचालक दीपशिखा सिंह को बुलाया गया। जिनके द्वारा लाइसेंस होने की बात कही गई। घंटों इंतजार के बाद दुकान संचालक थाने पहुंची, तब जाकर जांच शुरू हुई। जिसके बारे में पुलिस खुलकर बोलने से बचती नजर आई, वहीं सूत्रों से पता चला है कि अवतार मेडिकल शॉप की आड़ में कफ सिरप की यह खेप जिले के पूर्व सीएमएचओ के बेेटे ने मंगवाई थी। माल पकड़े जाने की खबर लगते ही वह भी थाने पहुंच गया था।
गहरी है रैकेट की जड़ें
सूत्रों ने बताया कि कफ सिरप में कोडीन काफी ज्यादा मात्रा में होता है, जिसका इस्तेमाल डॉक्टर के बताई डोज से ज्यादा करने पर नशा हो जाता है। ऐसे में आदतन नशेड़ी धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करते हैं। इस दवा को  बेचने का लाइसेंस गिने-चुने लोगों को मिलता है। सतना, सीधी, रीवा समेत आसपास के जिलों में जबलपुर से कफ सिरप मंगाया जा रहा है। जिले में रामनगर, रामपुर बाघेलान, बेला, अमरपाटन, ताला क्षेत्र में किराना दुकानदार तक प्रतिबंधित कफ सिरप बेच रहें हैं। पूर्व में की गई कार्यवाहियों से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक जांच चल रही थी।

 

Created On :   11 April 2018 7:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story