जीआरपी ने दो मोबाइल चोरों को पकड़ा, एक्सप्रेस गाडिय़ों में देते थे वारदात को अंजाम

Police have arrested two vicious thieves who committed theft cases in trains
जीआरपी ने दो मोबाइल चोरों को पकड़ा, एक्सप्रेस गाडिय़ों में देते थे वारदात को अंजाम
जीआरपी ने दो मोबाइल चोरों को पकड़ा, एक्सप्रेस गाडिय़ों में देते थे वारदात को अंजाम

डिजिटल डेस्क, सतना। ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक जीआरपी  ने अलग-अलग ट्रेनों से मोबाइल चोरी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर फोन बरामद किए हैं। उक्त जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि विगत 9 जुलाई को 16230 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे जितेन्द्र कुमार गौतम निवासी हाथी बाजार बनारस का मोबाइल फोन सतना रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 379 के तहत कायमी कर जांच की जा रही थी। वहीं 30 अगस्त को महानगरी एक्सप्रेस(11093) में सफर कर रहे रवि बलेचा पुत्र बासूमल बलेचा का मोबाइल फोन ट्रेन से अज्ञात बदमाश ने पार कर दिया था। जिसकी शिकायत पीडि़त ने रनिंग ट्रेन में दर्ज कराई थी।
 

दोनों मामलों का खुलासा करने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। कई महीनों तक कोई सुराग नहीं मिला पर दोनों मोबाइलों को सर्विलांस से नहीं हटाया गया। जिसका नतीजा 9 नवम्बर को मिला, जब साइबर सेल के सुराग पर नूरी नगर नजीराबाद में दबिश देकर अमीर खान पुत्र नासिर खान 21 वर्ष को गिरफ्तार कर रवि बलेचा का मोबाइल बरामद कर लिया गया। वहीं बजरहा टोला से आरोपी राजकुमार समुन्द्रे पुत्र प्रेमलाल को पकड़कर जितेन्द्र का फोन  बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ में आए बदमाशों के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। अन्य वारदातों में लिप्त होने की संभावना के चलते दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।

Created On :   11 Nov 2018 12:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story