पुलिस मुठभेड़ में मारी गई 20 लाख रू. की इनामी महिला नक्सली

Police Killed 20 lakh prize naxalite woman in encounter
पुलिस मुठभेड़ में मारी गई 20 लाख रू. की इनामी महिला नक्सली
पुलिस मुठभेड़ में मारी गई 20 लाख रू. की इनामी महिला नक्सली

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। यहां छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में 20 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया जबकि शेष भागने में सफल रहे । पुलिस ने भागते हुए गेंग से भारी असलहा सहित रोजमर्रा के उपयोग का सामान बरामद किया है ।
संयुक्त आपरेशन में हुई मुठभेड़
इस संबध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट  के.पी.वेंकाटेश्वर व पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट रवि शंकर डहेरिया के मार्गदर्शन एवं अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट के नेतृत्व में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 18 मार्च को छत्तीसगढ राज्य के जिला राजनांदगांव व कवर्धा बार्डर पर संयुक्त सर्चिग अभियान के अंतर्गत  बालाघाट पुलिस द्वारा सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन प्लान तैयार कर  कार्रवाई की गई थी। 19 मार्च  को जिला बालाघाट से हॉकफोर्स किरनापुर व सीआरपीएफ सुलसुली की संयुक्त टीम एवं छत्तीसगढ हॉक फोर्स मलायदा से कमाण्डर प्रहलाद मरावी व आईटीबीपी की पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों  की घेराबंदी हेतु सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन के लिए भेजी गई थी। छत्तीसगढ  राजनांदगॉव की पुलिस टीम भावे जंगल क्षेत्र में सर्चिग में थी। इसी बीच अचानक नक्सलियों से आमना-सामना होने पर पुलिस टीम के साथ नक्सलियों ने फायर खोल दिया । इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दनादन गोलियां चलने लगीं और पुलिस को सफलता मिली, जिसमें एक महिला नक्सली (डीव्हीसीएम) टांडा दलम कमाण्डर सागन उर्फ जमुना पति दीपक उर्फ मंगल निवासी पालागोदी थाना रूपझर बालाघाट मारी गई । मारी गई नक्सली पर पूर्व परिवहन मंत्री स्वर्गीय  लिखिराम कांवरे हत्या काण्ड में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप था और इसके ऊपर मध्यप्रदेश शासन द्वारा 05 लाख इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ शासन द्वारा 8 लाख रूपये  गोदिंया (महाराष्ट्र) द्वारा 06 लाख एवं सीबीआई द्वारा भी 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है ।
45 स्थाई वारंट लंबित
उक्त महिला नक्सली सागन उर्फ जमुना बालाघाट जिले के लांजी/बैहर अनुविभाग क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में थी । इसके ऊपर पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिला बालाघाट म0प्र0 में 45 स्थाई वारंट लंबित है तथा 46 अपराधों (हत्या, लूट, आगजनी व अन्य) में सम्मिलित थी। मुठभेड में नक्सलियों द्वारा उपयोग लाये जाने वाले दैनिक सामग्री, कपड़े, बॉटल, दवाईया, राशन, पिटठू, जिन्दा कारतूस एवं 01 कार्बाइन इत्यादि बरामद करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 

Created On :   20 March 2019 8:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story