रेत माफिया पर पुलिस ने डाली नकेल - दर्जन भर वाहन जब्त

Police put down sand mafia - dozen vehicles seized
रेत माफिया पर पुलिस ने डाली नकेल - दर्जन भर वाहन जब्त
रेत माफिया पर पुलिस ने डाली नकेल - दर्जन भर वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाने में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब पिछली रात्रि दबिश देकर दजैन भर से ज्यादा वाहन जब्त कर लिए गए । बताया गया है कि थाना बेलखेडा अन्तर्गत ग्राम कूड़ा के नर्मदा घाट पर एस.डी.ओ.पी. पाटन की दबिश,रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 1 जे.सी.बी. मशीन,  9 हाईवा, 1 डम्फर, 1 बुलेरो, 1 वैगनार जप्त की है ।
 एस.डी.ओ.पी. पाटन प्रशिक्षु (भा.पु.से.),  रोहित काशवानी ने बताया कि थाना बेलखेडा अन्तर्गत ग्राम कूडाकला स्थित नर्मदा नदी के कूडा घाट में रेत का अवैध उत्खनन  एवं परिवहन होने की सूचना मिली, सूचना से पुलिस अधीक्षक जबलपुर  अमित सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिह नरवरिया को अवगत कराते हुये  रात्रि लगभग 2 बजे संभाग के बल से योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी । ग्राम कूडकला स्थित नर्मदा नदी मे रेत के अवैध उत्खनन जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 2261 चालक सल्लू उर्फ टेक सिंह, महेन्द्रा बुलेरां एमपी 20 सीबी 8059 राजेन्द्रसिह राजपूत, मारूति वैगनार क्रमांक एमपी 20 सीई 1918 वीरेन्द्र िंसह ठाकुर, डम्फर एमपी 20 जीए 6866, हाईवा एमपी 20 एचबी 9127 रामरूद्र उदेनिया, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7108 हाईवा सौरभ बर्मन एवं राजेश राजपूत, हाईवा एमपी 15 एचए 5155 कुंज बिहारी मेहरा, विनय अधाना, हाईवा एमपी 20 एचबी 7177 ओमकार बर्मन, दशरथ सिंह, हाईवा क्रमांक एमपी 34 एच 0513 देवेन्द्र ठाकुर , अभिषेक जैन, हाईवा एमपी 20 एचबी 9727  आकाश यादव , दीपेन्द्र उदेनिया, हाईवा एमपी 20 एचबी 6108 सुनित यादव , राजेश, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एबी 5790 मुकेश खरे, हाईवा एमपी 20 एचबी 5117 विजय सिंह , केसरी िंसह  को पकडा गया, उपरोक्त वाहनों द्वारा रेत का उत्खनन कर जेसीबी के माध्यम से भरकर परिवहन किया जाना पाया गया, वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 5117 एवं एमपी 34 एचए 0513 एवं एमपी 20 एचबी 7177 के चालकों द्वारा जांच दल को देखकर मौके पर वाहन से रेत खाली कर दिया गया । रेत के अवैध उत्खनन कर्ताओं द्वारा नर्मदा नदी के जलीय जीवों को भी नुकसान पहुंचाया। उपरोक्त अवैध उत्खननकर्ताओं/परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध रेत का उत्खनन कर चोरी किये जाना एवं नर्मदा नदी के नुकसान पहुंचाये जाने के कारण उपरोक्त सभी के विरूद्ध थाना बेलखेडा में धारा 379 भादवि का अपराध अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर खनिज विभाग से पहुंचे निरीक्षक देवेन्द्र पटले एवं उनकी टीम के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 
 

Created On :   9 Dec 2019 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story