रेड लाइट एरिया में छापा, 5 सेक्स वर्कर सहित 7 ग्राहकों को पकड़ा

Police Raid in Red Light Area, 5 sex worker and 7 clients arrest
रेड लाइट एरिया में छापा, 5 सेक्स वर्कर सहित 7 ग्राहकों को पकड़ा
रेड लाइट एरिया में छापा, 5 सेक्स वर्कर सहित 7 ग्राहकों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के रेड लाइट एरिया गंगा-जमुना बस्ती के देह व्यापार अड्डे पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने छापा मारकर महिला दलाल आशा केसिया, 7 वारांगनाओं और 5 ग्राहकों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गईं वारांगनाओं को महिला सुधारगृह भेज दिया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में लकड़गंज थाने में आरोपियों पर धारा 370, 34 व सह धारा 3,4,5,7 के तहत मामला दर्ज किया है। आशा केसिया की पुलिस को तलाश है। वह लकडगंज पुलिस की वांछित आरोपी है। कहा जाता है कि उसकी लकड़गंज पुलिस चौकी के कुछ कर्मचारियों से अच्छी सांठ-गांठ होने से वह अक्सर कार्रवाई के दौरान बच निकलती है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि गंगा जमुना बस्ती की महिला आशा केसिया किराए पर कमरा देकर महिलाओं और युवतियों से देह व्यवसाय कराती है। सामाजिक सुरक्षा दस्ते के निरीक्षक विक्रम गौड ने सहयोगियों के साथ आशा केसिया के देह व्यापार अड्डे पर छापा मारा। इस अड्डे से कुछ युवतियों-महिलाओं सहित 7 वारांगनाओं को मुक्त कराया गया। अड्डे से पकड़े गए ग्राहकों में पवनकुमार उर्फ हालकु छबिलाल अहीर (22), लखनागौड, मध्यप्रदेश, सुमित सुधाकर आत्राम (21), पारधी चौक, मौदा, भूपेंद्र गंगाराम वर्मा (21),  काॅटन मार्केट, नागपुर , आतिश दिलीप घोलके (25), चंदननगर, रेशमबाग वकीलपेठ, नागपुर और  दीपक संतोष जायस्वाल (19), 4 नंबर नाका, कलमना, नागपुर निवासी शामिल हैं। महिला दलाल आशाबाई केसिया की तलाश की जा रही है। तत्कालीन पुलिस उपायुक्त अभिनाश कुमार ने इस बस्ती के कई अड्डे सील करवा दिए थे। उनका तबादला होने के बाद इस बस्ती में बंद पड़े कई देह व्यापार अड्डे फिर से गुलजार हो गए हैं। 
कई महिला दलालों के पास 20 से अधिक वारांगनाएं
गंगा-जमुना बस्ती में कई महिला दलाल देह व्यापार अड्डे चला रही हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें कई महिला दलालों के पास 20 से अधिक वारांगनाएं हैं। इस जगह पर जब भी पुलिस छापामार कार्रवाई करती है, तब देह व्यापार के अंदर ही बने तलघरों में कम उम्र की लडकियों को छुपा दिया जाता है। पिछले वर्ष की गई कार्रवाई में इस बात का खुलासा भी हुआ था। इन वारांगनाओं से जिस कमरे में देह व्यापार कराया जाता था, उसी जगह पर बिस्तर के नीचे भूमिगत कमरे में उन्हें छुपा दिया जाता था, पुलिस इन तक पहुंच नहीं पाती थी, लेकिन उपायुक्त अभिनाश कुमार ने उनके इस गुप्त कमरे का भी पर्दाफाश किया था। इस बस्ती में उनकी कार्रवाई के बाद वीरानी छा गई थी। कई महिला दलाल अपने मकान बेचकर चली गईं। एक बार फिर गंगा जमुना बस्ती में देह व्यापार का कारोबार गुलजार होने लगा है। 

 

Created On :   12 Jan 2018 9:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story