CM शिवराज के दौरे को लेकर अलर्ट पर पुलिस, छावनी बना चित्रकूट

Police team alert for CM Shivrajs two days visit to Chitrakoot
CM शिवराज के दौरे को लेकर अलर्ट पर पुलिस, छावनी बना चित्रकूट
CM शिवराज के दौरे को लेकर अलर्ट पर पुलिस, छावनी बना चित्रकूट

डिजिटल डेस्क,सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो दिवसीय चित्रकूट दौरे को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है। चित्रकूट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्र की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस के 800 अधिकारी-कर्मचारी 9 और 10 सितंबर को तैनात रहेंगे। पार्किंग, यातायात, सभा स्थल समेत नगर को अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक का प्रभार उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को दिया गया है। समस्त व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव रहेंगे। उनके साथ जिले के 7 व जोन से आने वाले 4 डीएसपी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

क्यूआरएफ की एक कंपनी के अलावा SAF की नवमीं वाहिनी फोर्स तथा आईजी रिजर्व बल भी तैनात किया जाएगा। वहीं रीवा, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर से भी फोर्स बुलाया गया है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड तथा डॉग स्क्वॉड को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री आज दोपहर पौने 3 बजे दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट आएंगे जहां से हेलीकॉप्टर से उड़कर 3.25 पर चित्रकूट पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन भी कई आयोजनों में शिरकत करेंगे। 

Created On :   9 Sep 2017 3:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story