2020 तक Porsche इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Porsche To Launch An Electric Vehicle In India In Early 2020.
2020 तक Porsche इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार
2020 तक Porsche इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी पॉर्श साल 2020 तक भारत में अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। फोक्सवेगन ग्रुप का हिस्सा पॉर्श ने 2012 में भारत में अपनी कारों को बेचना शुरू किया था। भारत में इन कारों को पूरी तरह आयात करके बेचा जाता है क्योंकि कंपनी की पॉर्श का अपनी होम कंट्री जर्मनी के अलावा और कहीं प्रोडक्शन या फिर असेंबल फैसिलिटी नहीं है। इस बारे में पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने पीटीआई को बताया कि, “हम भारत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2020 में शुरू करेंगे।”

 

Image result for porsche electric car

 

पवन शेट्टी ने बताया कि इस कार को 2019 की आखरी तिमाही में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा और 2020 में कार भारत में लॉन्च की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2015 में हुए फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार को पहली बार शोकेस किया गया था और यह कंपनी के मिशन-ई का एक हिस्सा है। शेट्टी ने बताया कि 2016 में कंपनी ने भारत में कुल 401 कारें बेची थीं जो आंकड़ा जनवरी से दिसंबर 2017 में बढ़कर 434 हो गया था। उन्होंने बताया कि हम भारत में दोबारा अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन भारत में लगातार बदलती विनिमय दर और कई बाहरी पहलुओं का अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल काम है।

 

Image result for porsche electric car

 

पवन शेट्टी ने बताया कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी लागू होने के बाद कुछ कारों की टैक्स दरें बढ़ा दी गई हैं वहीं कुछ कारों पर जीएसटी का कोई असर नहीं हुआ है।लग्जरी सैगमेंट में जिसमें सुपर लग्जरी ब्रांड्स भी शामिल हैं, इनमें पॉर्श का मार्केट शेयर 1.2 ये 1.5 प्रतिशत तक है। बता दें कि इसी साल तीसरी तिमाही में कंपनी अपनी कायेन ई3 एसयूवी लॉन्च करने वाली है और भारत में फिलहाल पॉर्श कायेन, मैकेन, पनामेरा, 718 सीरीज, केमैन, बॉक्सस्टार और सबसे महंगी 911 बेची जा रही हैं।
 

Image result for porsche electric car

 

Created On :   27 Feb 2018 4:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story