प्रफुल्ल पटेल विमानन मामले में सीबीआई के सक्षम पेश

Praful Patel presents CBI competent in aviation case
प्रफुल्ल पटेल विमानन मामले में सीबीआई के सक्षम पेश
प्रफुल्ल पटेल विमानन मामले में सीबीआई के सक्षम पेश
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल गुरुवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। पटेल लॉबिस्ट दीपक तलवार के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

दीपक तलवार एयर इंडिया की कीमत पर विदेशी निजी एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने के मामले से जुड़ा हुआ है।

प्रफुल्ल पटेल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन के दौरान साल 2004 से 2011 के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री थे। पटेल यहां सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे।

पटेल का नाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लॉबिस्ट दीपक तलवार के खिलाफ दाखिल किए गए आरोपपत्र में शामिल है।

तलवार कथित तौर पर विदेशी एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने की बातचीत के दौरान पटेल के संपर्क में थे, जिससे राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को नुकसान हुआ।

यह मामला बोइंग व एयरबस से 70,000 करोड़ रुपये की कीमत के 111 विमानों की खरीद से जुड़ा है।

तलवार अभी न्यायिक हिरासत में है। उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से जनवरी में प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।

पटेल से ईडी भी पहले पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने अपनी तरफ से अवैध कार्रवाई से इनकार किया है।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 11:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story