राकेश सिन्हा और सोनल मानसिंह समेत ये चार लोग हुए राज्यसभा के लिए मनोनित

President  Ramnath  Kovind announced four Rajya Sabha members
राकेश सिन्हा और सोनल मानसिंह समेत ये चार लोग हुए राज्यसभा के लिए मनोनित
राकेश सिन्हा और सोनल मानसिंह समेत ये चार लोग हुए राज्यसभा के लिए मनोनित
हाईलाइट
  • केन्द्र सरकार की सिफारिश के बाद राष्टपति ने किया मनोनित
  • राकेश सिन्हा
  • सोनल मानसिंह
  • रघुनाथ महापात्रा और रामशकल जाएंगे राज्यसभा
  • राज्यसभा सदस्यों की लिए चार नामों का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को नामित किया। इनमें राकेश सिन्हा, रघुनाथ महापात्रा, रामशकल और सोनल मानसिंह के नाम शामिल है। केन्द्र सरकार की सिफारिश पर इन सदस्यों को राष्ट्रपति ने मनोनित किया है। राकेश सिन्हा बिहार के बेगूसराय के रहने वाले है दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, इसके साथ ही सिन्हा आरएसएस के विचारक है और टीवी चैनल में बीजेपी का पक्ष रखते हैं। इसके साथ ही कला संस्कृति के दो दिग्गजों के नाम भी शामिल किए गए हैं जिनमें, विख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा और भरतनाट्यम डांसर सोनल मानसिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा चौथे सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रामशकल का नाम शामिल किया है। रामशकल दलित समुदाय के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं। 

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म एक्ट्रेस रेखा, अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्‍यसभा की चार सीटें खाली हो गई थीं। राज्‍यसभा के मानसून सत्र से पहले राज्‍यसभा से खाली हुईं चार सीटों के लिए खेल, कला और सामाजिक वर्ग से कई नामों की चर्चा तेज हो गई थी। इसमें क्रिकेटर कपिल देव, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से चंद्र कुमार बोस आदि के नामों की चर्चा हो रही थी, लेकिन दलित और किसान नेता राम शकल, संघ विचारक और स्तंभकार राकेश सिन्हा, मूर्तिकार रघुनाथ । कोई भी सदस्य मनोनित होने के बाद राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यदि ये चारों सदस्य बीजेपी को ज्वाइन करते है तो राज्यसभा में बीजेपी की चार सीटें बढ़ेंगी, जिससे बीजेपी को फायदा होगा। अभी बीजेपी के पास 69 सांसद ही हैं और सरकार भी अल्पमत में है। चारों के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टी का फायदा होगा।

Created On :   14 July 2018 7:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story