टीम जिडिटल, नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर बिहार के सीएम नितीश कुमार के बीजेपी को समर्थन की घोषणा से कांग्रेस में खलबली मच गई है. अब कांग्रेस की सारी उम्मीदें JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव पर टिक गईं हैं.
कोविंद के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को ये समझाने की पूरी कोशिश कर रही है कि वो कोविंद को वोट ना दें. दरअसल काग्रेंस की चिंता इस लिए भी बढ़ गई है, क्योंकि पिछली बार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने वाली जेडी (यू) इस बार भी बीजेपी के साथ दे रहे हैं.आपको बता दें कि, बिहार में जेडी (यू), आरजेडी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. अब कांग्रेस आरजेडी चीफ लालू यादव और जेडी (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के भरोसे नीतीश को मनाने में लगी हुई है.