प्रधानमंत्री 'सौभाग्य' योजना का असर, अब हर घर हुआ रोशन

Prime Minister, Sahaj Power, Every Home Power Scheme saubhagya yojana
प्रधानमंत्री 'सौभाग्य' योजना का असर, अब हर घर हुआ रोशन
प्रधानमंत्री 'सौभाग्य' योजना का असर, अब हर घर हुआ रोशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सौभाग्य योजना से हर आशियाना अब रोशन होने लगी  है। प्रधानमंत्री  सहज बिजली, हर घर बिजली योजना ‘सौभाग्य’  अंतर्गत 31 मार्च 2019 तक देश के सभी हिस्सों में सभी घरों में बिजली पहुंचाने की योजना है। 16 हजार 320 करोड़ रुपयों की इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने बजट में 12 हजार 320 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।  नागपुर परिक्षेत्र अंतर्गत इस योजना के तहत 80 करोड़ 8 लाख 25 हजार रुपए खर्च कर 436 किमी से अधिक उच्चदाब लाइन, 848 किमी से अधिक लघुदाब लाइन और 753 वितरण ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, ताकि सौभाग्य योजना के अंतर्गत विदर्भ क्षेत्र के सभी घरों को बिजली मिल सके। केंद्र ने भले ही 31 मार्च 2019 तक का समय प्रदान किया हो, लेकिन महावितरण इसे दिसंबर 2018 तक ही पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। 20 दिसंबर को महाराष्ट्र में योजना का लोकार्पण करते समय भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा की थी।

कहां होगा कितना काम
नागपुर परिमंडल अंतर्गत नागपुर शहर व ग्रामीण में 2 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से 16 किमी उच्चदाब तथा 49 किमी लघुदाब लाइन बिछाई जाएगी तथा 20 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वर्धा में इन कार्यों पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे। सबसे अधिक खर्च अमरावती परिमंडल में करीब 28 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च कर उच्चदाब की 210 किमी तथा लघुदाब की 270  किमी वाहनियां बिछाई जाएंगी व 247 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। अकोला परिमंडल के तीन विभागोंं पर 28 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च होंगे। चंद्रपुर परिमंडल में 13 करोड़ 90 लाख तथा गोंदिया परिमंडल में 9 करोड़ 51 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। 

कैसे मिलेगा कनेक्शन
केंद्र सरकार की योजना है कि 2011 की जनगणना में समाजिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर व जातिगत आंकड़ों के अनुसार बिजली कनेक्क्शन मुफ्त प्रदान किया जाएगा। जो इस श्रेणी में नहीं आते, लेकिन जिनके पास विद्युत कनेक्क्शन नहीं हैं उन्हें भी वितरण कंपनी 500 रुपए लेकर विद्युत कनेक्शन देगी। यह राशि उपभोक्ता से 10 किश्तों में वसूली जा सकेगी। 

 

Created On :   22 Jan 2018 8:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story