फेसबुक पर पीएम का गुणगान, प्राचार्य सस्पेंड

Principal suspended for writing poem praising PM Narendra Modi
फेसबुक पर पीएम का गुणगान, प्राचार्य सस्पेंड
फेसबुक पर पीएम का गुणगान, प्राचार्य सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, सिवनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान फेसबुक पर करने वाले मारबोड़ी प्राचार्य दारासिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीईओ ऑफिस में अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बावजूद हाईस्कूल मारबोड़ी स्कूल के प्राचार्य बघेल के द्वारा फेसबुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कविता लिखी गई थी। नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ स्वयं की फोटो डाली गई थी। यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया था। जिला कांग्रेस कमेटी ने भी मामले को गंभीरता से लिया था और दारासिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य दारासिंह को तत्काल निलंबित कर दिया।

शोकाज के बाद निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि प्राचार्य ने फेसबुक पर राजनैतिक पोस्ट की थी साथ ही फोटो भी वायरल की थी। पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में अधिकांश शिक्षक नेता मप्र कांग्रेस सरकार का भी गुणगान फेसबुक पर कर रहे हैं, जिनकी कुण्डली भी विभाग के अधिकारी तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी शिकायत आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरना तय बताया जा रहा है।

यह है वह कविता
हर भारती है दु:खी
हे मानव के प्रिय रक्षक,मोदी जी तुमसे वन्दन।
युद्ध होना ठीक नहीं, हो जिससे घर-घर में क्रन्दन।
पुलवामा की घटना से, हर भारती है दु:खी।
चुन-चुनकर उनको मारो, जो खून बहा होते सुखी।।
आज भारत जल रहा,,पाक तू मुस्काता।
याद रख सोच जरा,नहीं किसी से इनका नाता।।
कश्मीर अलाप छोड़ दे,यह सपना नहीं सही।
ये कटीली झाड़ी हैं, इनकी जड़ में डाल मही।।
गर आतंक जिंदा रहा, कोई नहीं बच पाएगा।
सारी दुनिया एक न होगी, कौन इन्हें मरवाएगा ?

Created On :   20 March 2019 4:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story