सावधान! दही से बने प्रोडक्ट में सॉफ्ट ड्रिंक्स से ज्यादा होती है शुगर

Products made from curd contains more sugar than soft drinks
सावधान! दही से बने प्रोडक्ट में सॉफ्ट ड्रिंक्स से ज्यादा होती है शुगर
सावधान! दही से बने प्रोडक्ट में सॉफ्ट ड्रिंक्स से ज्यादा होती है शुगर

डिजटल डेस्क । हम जरा सा मौसम गर्म होते ही ठंडी चीजों का सेवन करने लगते हैं। सॉफ्ट ड्रिंक्स, दही, मट्ठा, आईस्क्रीम और भी ना जाने क्या-क्या। लंच या ब्रेकफास्ट में खासतौर पर दही से बने प्रोडक्ट का स्वाद लिया जाता है। बड़े से लेकर बच्चों तक दही और दही से बने प्रोडक्ट का स्वाद लेते हैं। दरअसल दही को हम अन्य किसी भी चीज से जैसे, सॉफ्ट ड्रिंक्स और आईस्क्रीम से ज्यादा हेल्दी मानते हैं और बच्चों के कुछ चिल्ड मांगने पर उन्हें दही से बने प्रोडक्ट थमा देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दही से बने उत्पादों में उससे भी अधिक शुगर होती है। एक नए शोध में बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि दही से बने उत्पाद, खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए उत्पादों में सॉफ्ट ड्रिंक्स की तुलना में ज्यादा शुगर हो सकती है।

 

Created On :   21 Sep 2018 3:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story