स्विट्जरलैंड : NGO ने UN हेड ऑफिस के बाहर लगाए बलूच नेताओं के बैनर, जिन्हें पाक आर्मी ने उठाया

स्विट्जरलैंड : NGO ने UN हेड ऑफिस के बाहर लगाए बलूच नेताओं के बैनर, जिन्हें पाक आर्मी ने उठाया
हाईलाइट
  • UN से की गुजारिश
  • बलूच नेताओं की रहाई के लिए कोशिश करें
  • जेनेवा में राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद का 39वां अधिवेशन चल रहा है
  • पाकिस्तानी आर्मी और इंटेलिजेंस एजेंसी का विरोध कर रहा है NGO

डिजिटल डेस्क, जेनेवा। एक NGO ने संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस के बाहर उन बलूच नेताओं के बैनर लगाए हैं, जिन्हें पाकिस्तान की आर्मी ने फर्जी मामलों में फंसाकर उठा लिया था और आज तक जिनका पता नहीं चल पाया है। एनजीओ ने मांग की है, कि इस मामले में दखल देकर UN बलूच नेताओं को रिहा करवाए। यह काम यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर पाकिस्तानी माइनॉरिटीज नामक एनजीओ ने जेनेवा में किया है। एनजीओ ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया है।

बता दें कि UN हैडऑफिस जेनेवा में राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद का 39वां अधिवेशन चल रहा है। एनजीओ का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने बहुत से ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर गायब कर दिया है, जो पाक सेना की बर्बरता का विरोध कर रहे थे। इनमें ज्यादातर राजनैतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों के अलावा सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और पीओके के लोग भी शामिल हैं। इन लोगों को पाकिस्तानी आर्मी और इंटेलिजेंस ने जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे लोगों पर आतंक निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   12 Sep 2018 5:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story