पुडुचेरी में किरण बेदी का आदेश- खुले में शौच किया या कूड़ा फेंका तो नहीं मिलेगा मुफ्त चावल

Puducherry LG Kiran Bedi says, only ODF villages will get free rice
पुडुचेरी में किरण बेदी का आदेश- खुले में शौच किया या कूड़ा फेंका तो नहीं मिलेगा मुफ्त चावल
पुडुचेरी में किरण बेदी का आदेश- खुले में शौच किया या कूड़ा फेंका तो नहीं मिलेगा मुफ्त चावल

डिजिटल डेस्क, पुडुचेरी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी का एक फरमान बड़ी सुर्खियां बटोर रहा है। यह फरमान स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आदेश दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश के जिन गांवों में लोग खुले में शौच करेंगे और खुले में कूड़ा फेकेंगे वहां के लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त वितरित किया जाने वाला चावल बंद कर दिया जाएगा। इस सम्बंध में उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से स्टेटमेंट भी जारी किया गया है।

राजभवन की ओर से जारी स्टेटमेंट की अहम बातें :

  • मुफ्त चावल वितरण की योजना अगले आदेश तक स्थगित की जाती है।
  • चावल को सुरक्षित भंडार में रखने का आदेश दिया जाता है।
  • जिन गांवों को प्रशासन की ओर से स्वच्छता का प्रमाण दिया जाता है, उन्हें ही चावल सप्लाई किया जाएगा।
  • स्वच्छता प्रमाण-पत्रों की क्रॉस चेकिंग की जाए ताकि उनकी प्रामाणिकता बरकरार रहे।
  • यह आदेश राज्य में जून से लागू कर दिया जाएगा।
  • सभी विधानसभा क्षेत्रों को चार हफ्ते का समय दिया गया है, ताकि वो अपने-अपने इलाकों को शौच से मुक्त और स्वच्छ कर सकें।
  • इस नोटिस की समय-सीमा 31 मई को समाप्त हो जाएगी।




इस सम्बंध में किरण बेदी ने अपने एक बयान में कहा है, "राज्य में गांवों को स्वच्छ बनाने की गति बेहद धीमी है। पिछले दो साल से मैंने एक समय-सीमा के भीतर ग्रामीण पुडुचेरी को साफ-सुथरा बनाना की दृढ़ता किसी भी जनप्रतिनिधि या संबंधित सरकारी अधिकारी में नहीं देखी है। ये निराशाजनक है।"

किरण बेदी ने इस सम्बंध में शनिवार को एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने गंदगी के कुछ फोटों शेयर किए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "मुफ्त चावल योजना को संबंधित क्षेत्र के विधायकों और ग्रामसभा आयुक्तों द्वारा खुले में शौच तथा कूड़े-प्लास्टिक फेंकने से मुक्त होने के प्रमाणपत्र से जोड़ दिया है। राज्य के गांवों की आधी आबादी को यह मुफ्त चावल वितरित होता है। यह आज के दिन का सबक है।"

 

Created On :   28 April 2018 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story