पुणे पुलिस ने जब्त किए 67 लाख 30 हजार के स्टांप पेपर, तीन गिरफ्तार

Pune Police seized 67 lakh 30 thousand of stamp papers, three arrested
पुणे पुलिस ने जब्त किए 67 लाख 30 हजार के स्टांप पेपर, तीन गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने जब्त किए 67 लाख 30 हजार के स्टांप पेपर, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। फर्जी सिक्कों के जरिए स्टैम्प पेपरों की बिक्री करने के मामले में पुणे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 67 लाख 30 हजार रूपए के 100 और 500 रूपयों के स्टैम्प जब्त किए हैं। यह कार्रवाई शहर के मध्य इलाका कसबा पेठ स्थित कमला कोर्ट बिल्डिंग में की गई। इस से एक ही खलबली मच गई है। पुलिस ने बताया कि चिन्मय सुहास देशपांडे, उम्र 26 साल, उसके पिता सुहास मोरेश्वर देशपांडे, उम्र 50 साल और मां सुचेता सुहास देशपांडे, उम्र 54 साल को गिरफ्तार किया गया हैं। तीनों पर विश्रामबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस उपनिरीक्षक विजय जाधव के मुताबिक देशपांडे दंपति कोषागार कार्यालय से स्टैम्प पेपर लाकर उस पर फर्जी सिक्के लगाकर उन्हें काले बाजार में बेचते थे। इस संदर्भ में पुलिस को मुखबिर के जरिए खबर मिली। खबर के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में देशपांडे परिवार के कमला कोर्ट बिल्डिंग स्थित दूकान तथा अन्य दो दूकानों पर छापा कार कार्रवाई कर 100 तथा 500 रूपयों के 67 लाख 30 हजार रूपयों के स्टैम्प पेपर जब्त किए गए।

देशपांडे दंपति तथा उनके बेटे ने आपस में मिली भगत कर कोई भी अधिकार न होने के बावजूद वरिष्ठ कोषागार अधिकारी तथा प्रथम मुद्रांक लिपीक कोषागार के नाम का सिक्का तैयार किया था। दरअसल कोषागार कार्यालय से स्टैम्प पेपर बाहर निकालते समय उक्त सिक्के लगाए जाते हैं। इसलिए देशपांडे दंपति तथा बेटे को उक्त स्टैम्प पेपर कैसे मिलते थे, इसमें उनका अन्य कोई साथीदार है क्या, उन्होंने इतने बड़े पैमाने पर स्टैम्प कैसे हासिल किए इसकी गहरी जांच पुलिस कर रही है। इस घोटाले का स्वरूप बड़ा होने का अंदाजा पुलिस ने जताया है।  

 

Created On :   19 Jun 2019 2:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story