विश्व बैडमिंटन रेंकिंग में पीवी सिंधू का तीसरा स्थान बरकरार, सायना टॉप 10 से बाहर 

Pusarla Venkata Sindhu retains third spot in world Badminton ranking
विश्व बैडमिंटन रेंकिंग में पीवी सिंधू का तीसरा स्थान बरकरार, सायना टॉप 10 से बाहर 
विश्व बैडमिंटन रेंकिंग में पीवी सिंधू का तीसरा स्थान बरकरार, सायना टॉप 10 से बाहर 
हाईलाइट
  • ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु विश्व का बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरा स्थान अभी भी बरकरार।
  • विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद सायना नेहवाल गुरुवार को टॉप 10 रैंकिंग से बाहर हो गईं।
  • सायना टॉप 10 में थी अब एक पायदान फिसल कर बीडब्ल्यूएफ सिंगल्स रैंकिंग में 11वें पायदान पर आ गईं।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चीन के नानजिंग में हुए BWF विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के बाद विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भारत के खिलाड़ियों की रैंकिंग में कई उतार-चढ़ाव हुए। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद सायना नेहवाल गुरुवार को टॉप 10 रैंकिंग से बाहर हो गईं। जबकि किदांबी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ सिंगल्स रैंकिंग में 6 से 8वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं सायना टॉप 10 में थी अब एक पायदान फिसल कर बीडब्ल्यूएफ सिंगल्स रैंकिंग में 11वें पायदान पर आ गईं। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप में लगातार दूसरा सिल्वर मेडल जीता और विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।  

 

दूसरे दौर में शिकस्त झेलने वाले एचएस प्रणॉय ने अपना 11वां स्थान कायम रखा। वहीं विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले बी साई प्रणीत ने रेैंकिंग लिस्ट में दो पायदान की झलांग मारी अब वे 26 से 24वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि रेैंकिंग में 19 वें स्थान पर रहे समीर वर्मा अब 21वें पायदान पर आ गए हैं। अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी की मिक्सड डबल्स की जोड़ी विश्व रैंकिंग में 12 स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गई। इससे पहले BWF फाइनल में सिंधु को स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जो विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठ्ठे स्थान पर हैं। सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार दूसरा सिल्वर जीती हैं।  

 

 

 

 

 

Created On :   10 Aug 2018 4:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story