पुसद की कोर्ट ने उद्धव के खिलाफ जारी किया वारंट, मुखपत्र में कार्टुन छापने का मामला 

Pushads court issues warrant against Uddhav
पुसद की कोर्ट ने उद्धव के खिलाफ जारी किया वारंट, मुखपत्र में कार्टुन छापने का मामला 
पुसद की कोर्ट ने उद्धव के खिलाफ जारी किया वारंट, मुखपत्र में कार्टुन छापने का मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा क्रांति मोर्चा के दौरान विवादित व्यंग्यचित्र प्रकाशित करने के मामले में पुसद कोर्ट ने सामना के संपादक उद्धव ठाकरे, कार्यकारी संपादक संजय राऊत, कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई और राजेंद्र भागवत के खिलाफ वारंट जारी किया है। समन के बावजूद अदालत में पेश न होने पर उद्धव और दूसरे लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

पार्टी के मुखपत्र में कार्टुन प्रकाशित करने का मामला 

बता दें कि पिछले साल मराठा समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यभर में कई मोर्चे निकाले थे। उस समय शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक उपहासात्मक व्यंग्यचित्र प्रकाशित हुआ था। इसके बाद मराठा समाज की भावनाएं आहत करने को लेकर काफी विवाद हुआ था। आलोचनाओं के बाद उद्धव और राऊत ने मामले में माफी मांग ली थी। लेकिन उनके खिलाफ पुसद कोर्ट में शिकायत की गई थी। मामले की सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील ने दलील दी कि समन भेजने के बावजूद मामला टालने के लिए उद्धव और दूसरे लोग अदालत के सामने हाजिर नहीं हो रहे हैं, इसलिए वारंट जारी करना जरूरी है। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने मामले में वारंट जारी किया। 

  
 

Created On :   23 April 2019 4:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story