जयपुर एक्सप्रेस में शराब ढूंढ़ने गए पुलिस को मिले खरगोश और गुटखा

Rabbit and gutkha found from jaipur express train at nagpur
जयपुर एक्सप्रेस में शराब ढूंढ़ने गए पुलिस को मिले खरगोश और गुटखा
जयपुर एक्सप्रेस में शराब ढूंढ़ने गए पुलिस को मिले खरगोश और गुटखा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जब से चंद्रपुर व वर्धा जिले में शराबबंदी हुई है, तब से एक्सप्रेस गाडि़याें से शराब तस्करी बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे के प्रोटेक्शन फोर्स व रेलवे पुलिस हर बार नागपुर से गुजरनेवाली टेनों की नब्ज टटोलते रहते हैं। सोमवार की दोपहर इसी तरह प्लेटफार्म नंबर 2 पर दोपहर 2.45 बजे आरपीएफ की टीम जयपुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में शराब रहने की सूचना के आधार पर जांच पडताल कर रही थी कि एक बर्थ के नीचे दो खरगोश छुपाये अवस्था में मिले। उसी बोगी में एक बोरी में गुटखा भी मिला।

जानवरों को रेलवे से लेकर जाने के लिए रेलवे की अनुमती लेकर बुक करना पड़ता है। लेकिन इस तरह से टेनों में जानवरों को छुपाकर लेकर जाना कई सवालों को खड़ा कर रहा है। आरपीएफ ने गुटखा व खरगोश को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को खरगोश व अन्न व औषधि विभाग को गुटखा सौप दिया। याद रहे कि रविवार को भी एक कार्टून में बरसाती पंछी ठीक इसी तरह से मिला था। कार्रवाई ज्योतिकुमार सतिजा के मार्गदर्शन में सिपाही विकास शर्मा व विवेक कनोजिया, बी.एस. यादव ने मिलकर की।

Created On :   3 July 2017 3:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story