राहुल ने एनएच-766 पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन किया

Rahul endorses protest against night traffic ban on NH-766
राहुल ने एनएच-766 पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन किया
राहुल ने एनएच-766 पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन किया

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कोझीकोड-बेंगलुरू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-766) पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।

प्रदर्शनकारी राजमार्ग के बांदीपुर हिस्से में रोक को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मैं एनएच-766 पर रोजाना के 9 घंटे के यातायात प्रतिबंध के खिलाफ 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे युवाओं के साथ हूं। इस यातायात प्रतिबंध से केरल व कर्नाटक के लाखों लोगों को काफी मुश्किल का सामाना करना पड़ रहा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को सामूहिक रूप से कायम रखते हुए स्थानीय समुदायों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया है।

Created On :   29 Sep 2019 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story