नानी के घर से लौटे राहुल गांधी, हाईकोर्ट से मिला नोटिस

rahul gandhi came from vaccations, court issued him notice in herald case
नानी के घर से लौटे राहुल गांधी, हाईकोर्ट से मिला नोटिस
नानी के घर से लौटे राहुल गांधी, हाईकोर्ट से मिला नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपनी नानी और परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां बिताकर भारत लौट आए, लेकिन भारत आते ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल राहुल को कोर्ट ने नोटिस दिया है। नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी 13 जून को अपने नानी के घर के लिए रवाना हुए थे। इटली रवाना होने से पहले ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा था कि वह अपनी नानी और उनके परिवार से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने अपना 47वां जन्मदिन भी अपने विदेश दौरे के दौरान 19 जून को मनाया था।

राहुल गांधी के विदेश दौरे से उनकी कांग्रेस पार्टी के ही कई बड़े नेता नाराज भी चल रहे थे, क्योंकि राहुल जब नानी के घर छुट्टियां मनाने गए थे तब किसान मंदसौर में आंदोलन कर रहे थे। यहां मध्य प्रदेश पुलिस ने उन पर गोलियां भी चलाई थीं, जिसमें प्रर्दशन कर रहे 5 किसानों की मौत हो गई थी।

Created On :   1 July 2017 4:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story