MP : 29-30 अक्टूबर को मालवा-निमाड़ के दौरे पर राहुल, इंदौर में करेंगे रोड शो

MP : 29-30 अक्टूबर को मालवा-निमाड़ के दौरे पर राहुल, इंदौर में करेंगे रोड शो
MP : 29-30 अक्टूबर को मालवा-निमाड़ के दौरे पर राहुल, इंदौर में करेंगे रोड शो
MP : 29-30 अक्टूबर को मालवा-निमाड़ के दौरे पर राहुल, इंदौर में करेंगे रोड शो
हाईलाइट
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं।
  • भोपाल
  • विंध्य
  • महाकौशल और ग्वालियर-चंबल के बाद ये उनका मप्र का चौथा दौरा है।
  • मालवा-निमाड़ की 65 सीटों को साधने के लिए राहुल 29 और 30 अक्टूबर को एक बार फिर मप्र आ रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। अब एक बार फिर मालवा-निमाड़ की 65 सीटों को साधने के लिए राहुल 29 और 30 अक्टूबर को इंदौर, खरगोन और झाबुआ के दौरे पर आने वाले हैं। भोपाल, विंध्य, महाकौशल और ग्वालियर-चंबल के बाद ये उनका चौथा दौरा है।

राहुल गांधी ने अपने ज्यादातर दौरों की शुरुआत मंदिर से की है। जब उन्होंने विंध्य, महाकौशल का दौरा किया था, तो सबसे पहले वह चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में गए थे। उन्होंने जबलपुर में नर्मदा आरती भी की थी। इसके बाद जब राहुल ने ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा किया तब मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अब जब वह मालवा का दौरा कर रहे हैं तो माना जा रहा है वह उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे और फिर ओंकारेश्वर भी जाएंगे। ब्रह्माणों को रिझाने के लिए राहुल गांधी महू के पास स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव भी जा सकते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक राहुल गांधी 29 अक्टूबर को इंदौर पहुंचेंगे और वहां पर रोड शो करेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को खरगोन जाएंगे और फिर दोपहर 2 बजे झाबुआ के पीजी कॉलेज मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की झाबुआ सभा में 3 लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। 2013 से पहले मालवा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई है। राहुल गांधी की कोशिश है कि एक बार फिर से इस पर कब्जा जमाया जाए।

बता दें कि मालवा के 10 जिलों में 48 विधानसभा सीटें है। इनमें से 44 पर भाजपा का कब्जा है और 4 पर कांग्रेस काबिज़ है। इन दस जिलों में इंदौर, नीमच, मंदसौर, धार, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, देवास, शाजापुर और आगर है। इनमें से कांग्रेस के पास इंदौर की एक, मंदसौर की एक और धार की दो विधानसभा सीटें है।

Created On :   22 Oct 2018 6:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story