रेल लाइन से वॉयर चुराने वाले पकड़े गए - रात में घेराबंदी कर आरपीएफ ने हासिल की सफलता

Rail stealers caught by rail line - RPF achieved success by siege at night
रेल लाइन से वॉयर चुराने वाले पकड़े गए - रात में घेराबंदी कर आरपीएफ ने हासिल की सफलता
रेल लाइन से वॉयर चुराने वाले पकड़े गए - रात में घेराबंदी कर आरपीएफ ने हासिल की सफलता

डिजिटल डेस्क कटनी । रेललाइन से केबल और इंजन से पार्ट चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को आरपीएफ ने धर-दबोचा। गिरोह के सदस्य कटनी-सिंगरौली रेलखंड में रेल लाइन से केबल और इंजन के पार्ट को चोरी कर बर्तन व्यापारियों को बेचते थे। जिसमें सीधी के एक बर्तन व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया। बर्तन व्यापारी गिरोह के सदस्यों से चोरी की सामग्री खरीदकर उसे गलाने का काम करता था।
 रेक्टिफायर पैनल से अल्टरनेटर के सभी कीमती कॉपर केबल चोरी होने की शिकायत
 इस संबंध में एनकेजे आरपीएफ  चेकपोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीता जाट ने बताया कि कटनी-सिंगरौली रेलखंड के ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, छतेनी और जोबा रेलवे स्टेशन में स्टेबल किये किये इंजन से  16 अगस्त 2018,28 सितंबर 2018, 27 दिसंबर 2018 व 5 जनवरी 2019 को  रेक्टिफायर पैनल से अल्टरनेटर के सभी कीमती कॉपर केबल चोरी होने की शिकायत रेल अधिकारियों के द्धारा की गई थी। इसके साथ अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया। जिसके लिए टीम का गठन किया गया। निगरानी के दौरान 18 सितंबर 19 की रात्रि में रेललाइन के आसपास कुछ सदिंग्ध व्यक्तियो की हलचल होने का आभास हुआ। जिसके बाद दोनों आरक्षकों की सूचना पर विशेष टीम के बाकी सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और मौके की घेराबंदी करके 12 में से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 5 लोग अंधेरे व जंगली क्षेत्र होने का फायदा उठाकर भाग गए।  रेलवे की केबिल चोरी करते जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसमें सुनील यादव, राजकरण सिंह , राज कुमार सिंह ,कमलेश यादव, प्रयाग यादव, पवन यादव और राम खिलावन यादव शामिल हैं। आरोपियों के पास से ओएचई वायर काटने के लिए उपयोग में लिये गये 03 हैगजा ब्लेड, टंगारी एवं अपराध में उपयोग की जा रही तीन मोटर साईकिलोंं मौके से ही जप्त किया गया था। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर 38 किग्रा0 केटनरी वायर जिसकी लम्बाई करीबन 65 मीटर जप्त किया गया। चोरी के वायर व इंजन वायर को सीधी स्थित संतोष स्टील बर्तन की दुकान में ले जाकर आरोपी  बेंचते थे। जिसके बाद विशेष टीम ने आरोपियों के साथ सीधी जाकर संतोष स्टील बर्तन भंडार में भी छापा मारा और दुकान से करीबन 120 इंजन की कॉपर केबल व 10 कि0ग्रा0 केटनरी वायर जप्त किया गया। मामले में कुल 168 किलोग्राम  कॉपर वायर जप्त की गई है। जिसकी कीमत 50800 रुपए बताई जा रही है।
 

Created On :   20 Sep 2019 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story